ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
आईपीएल 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिनेश कार्तिक को बनाया अपना नया कप्तान
By Deshwani | Publish Date: 4/3/2018 12:18:18 PM
आईपीएल 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिनेश कार्तिक को बनाया अपना नया कप्तान

नई दिल्ली। आईपीएल 2018 सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिनेश कार्तिक को कप्तान नियुक्त किया है। रविवार को फ्रेंचाइजी ने इसकी घोषणा की। दिनेश कार्तिक और रोबिन उथप्पा केकेआर के फेवरेट थे। इन दोनों में से एक को कप्तान चुनना था। कोलकाता के लिए गौतम गंभीर सबसे सफल कप्तान साबित हुए। अब केकेआर ने दिनेश कार्तिक को ये कमान सौंपी है। वहीं रॉबिन उथप्पा उप-कप्तान होंगे। दिनेश कार्तिक को इस साल आईपीएल ऑक्शन में केकेआर ने 7।8 करोड़ में खरीदा है।

 
कप्तान बनने के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा- ''केकेआर ने 10 साल तक काफी शानदार परफॉर्म किया है। टीम ने महान विरासत हासिक की है। मुझे कप्तानी करने में काफी खुशी होगी। इस टीम में यंग प्लेयर और अनुभवी प्लेयर्स का अच्छा मिश्रण है। जैक कालिस की कोचिंग में हम प्रेक्टिस करेंगे। टीम में विदेशी खिलाड़ी भी काफी शानदार हैं। गौतम गंभीर के जाने के बाद मैं टीम को और आगे ले जाने की कोशिश करूंगा।' 
 
 
दिनेश कार्तिक को कप्तानी करने का अच्छा अनुभव रहा है। 32 वर्षीय इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए कप्तानी की थी। उन्ही की कप्तानी में 2009-10 विजय हजारी ट्रॉफी तमिलनाडु ने जीती थी। कार्तिक ने इंडिया रेड टीम की भी कप्तानी की थी। 2017 दिलीप ट्रॉफी में जीत हासिल की थी। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS