ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
बीसीसीआई ने कहा, खिलाड़ियों को 'सुदामा प्रीमियर लीग' में हिस्सा लेने से रोकें
By Deshwani | Publish Date: 16/2/2018 12:47:45 PM
बीसीसीआई ने कहा, खिलाड़ियों को 'सुदामा प्रीमियर लीग' में हिस्सा लेने से रोकें

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने अपनी सभी मान्यता प्राप्त इकाईयों को चेताया है कि वे अपने खिलाड़ियों को अनधिकृत सुदामा प्रीमियर लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं दें। इस टूर्नामेंट को पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और मौजूदा डीडीसीए सीनियर चयन समिति के चेयरमैन अतुल वासन की मौजूदगी में लांच किया गया था। पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजीव शर्मा और पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर के हरिहरन भी इस प्रतियोगिता से जुड़े हैं। मैचों का आयोजन फिरोजशाह कोटला में होना था, लेकिन बीसीसीआई के प्रतिबंध से कोटला को इनकी मेजबानी करने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

यहां इस बात का जिक्र जरूरी होगा कि ग्रेटर नोएडा में उस स्टेडियम को प्रतिबंधित कर दिया गया था जिसमें नोएडा प्रीमियर लीग टी20 नाम के टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। बीसीसीआई ने हाल में अपने पंजीकृत खिलाड़ियों को इंडियन जूनियर प्रीमियर लीग और रजवाड़ा प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंट में भाग लेने के कारण प्रतिबंधित कर दिया था। 14 फरवरी को बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने सभी संघों को इस अनधिकृत सुदामा प्रीमियर लीग की सूचना दी।
 
चौधरी ने पत्र में लिखा, ‘‘हम आपका ध्यान इस बात पर दिलाना चाहते हैं कि बीसीसीआई ने सुदामा प्रीमियर लीग नाम की लीग को अनुमति नहीं दी है। आपसे आग्रह है कि इस बारे में सभी पंजीकृत खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों, स्कोरर और वीडियो विश्लेषकों को सूचित कर दीजिये।’’ 
 
जब वासन से उनके जुड़ाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उत्तर दिया, ‘‘मुझे बीसीसीआई के सर्कुलर के बारे में जानकारी नहीं थी। मैं सिर्फ आयोजकों की मदद की कोशिश कर रहा था। लेकिन अगर बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट को प्रतिबंधित कर दिया है तो मैं निश्चित रूप से इसका हिस्सा नहीं रहूंगा।’’ 
 
कपिल देव इस समय बीसीसीआई के वेतन पाने वाले खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं, लेकिन संजीव शर्मा कुछ वर्ष पहले तक दिल्ली रणजी ट्री के कोच थे और वह मैच रैफरियों की प्रवेश परीक्षा में भी बैठे थे। हरिहरन सेवानिवृत्त अंपायर हैं, जो दो टेस्ट और 34 वनडे में अंपायरिंग कर चुके हैं। सुदामा प्रीमियर लीग ‘प्रसार’ नाम के एक गैर सरकारी संगठन द्वारा आयोजित की जा रही है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS