ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
नवग्रह ट्रॉफी: हॉकी स्पर्धा का दूसरा दिन रहा रोमांच से भरा
By Deshwani | Publish Date: 19/1/2018 5:33:50 PM
नवग्रह ट्रॉफी: हॉकी स्पर्धा का दूसरा दिन रहा रोमांच से भरा

खरगौन (हि.स.)। जिला हॉकी संघ के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय आमंत्रित हॉकी स्पर्धा का दूसरा दिन रोमांच से भरपूर रहा। दूसरे दिन शुक्रवार को उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर दोपहर पूर्व चार मैच खेले गए। संयोजक विपिन गौर ने बताया कि टीमों में युवा खिलाडिय़ों का खेल काफी प्रशंसनीय है। वहीं वरिष्ठ खिलाडिय़ों का अनुभव भी देखने को मिल रहा है।
दूसरे दिन मार्निंग सेशन में पहला मैच इटारसी और नासिक के बीच खेला गया। इसमें नासिक के विक्की यादव, बिरला सिंह, जगदीप सिंह, नेल्सन बेंगला व नर्रेन्द्र कुमार ने एक-एक गोल कर टीम को 5-0 से विजयश्री दिलाई। दूसरा मैच उज्जैन और खरगौन ए के बीच खेला गया। इसमें प्रथम हॉफ में मिडफिल्डर संतोष दांगी, विरेन्द्र जोशी के शानदार तालमेल से फारवर्ड निशांत पटेल ने 1 गोल किया। जवाब में उज्जैन टीम कप्तान संदीप सौदे व अशोक अजमावत ने एक-एक गोल किया। यह मैच उज्जैन टीम ने 2-1 से जीता।
तीसरा मैच नरसिंहपुर व भुसावल के बीच खेला गया। इसमें भुसावल के असलम तडवी ने 2 गोल व शमीम बेग ने 1 गोल किया। जवाब में नरसिंंहपुर के आशीष ओरेहा व पंकज खरारे ने 1-1 गोल किया। यह मैच भुसावल ने 3-1 से जीता। चौथा मैच गुडगांव व रायपुर के बीच हुआ। गुडगांव ने आक्रमक खेल का प्रदर्शन किया। गुडगांव के रमेश कुमार, मोहनिश सिंह, कुशीराम, दिलीप राय ने 1-1 गोल किया। वहीं रायपुर के मनोज व अजय ने 1-1 गोल किया। यह मैच गुडगांव ने 4-2 से जीता। इस दौरान महेश सोनी, राजेन्द्र पटेल, कोच अनिल पांडेय, राष्ट्रीय महिला शिवानी मैना, अशोक गौर, वरिष्ठ खिलाडी मजहर भाई, राजु जगतापी, पूर्व गोलकीपर राजेन्द्र पटेल, काकासिंह छाबडा, प्रकाश अव्हाड, क्रीडा अधिकारी अश्विन गुप्ता, योगेश वाघ, हबीबबेग मिर्जा आदि मौजूद थे। संचालन शंकर मैना ने किया।
ये रहे बेस्ट प्लेयर
कोच इकबाल खान ने बताया पहले मैच में राजू हरदुआ इटारसी, दूसरे मैच में गोलकीपर बबलू राधेश्याम खरगोन, तीसरे मेच में बेस्ट प्लेयर अनुराग सिंह नरसिंहपुर व चैथे मैच में राकेश टोपो रायपुर बेस्ट प्लेयर रहे। बेस्ट प्लेयर के चयन के लिए विशेष चयन कमेटी बनाई गई है। इसमें वरिष्ठ खिलाडी व प्रशिक्षकों को नियुक्त कर रखा है। कमेटी सदस्य मेच के आधार पर खिलाडी की इंडिविजुअल स्किल, गेम प्लान, प्लेयर कांबिनेशन, पासिंग परफेक्शन आदि मापदंडों के आधार पर बेस्ट प्लेयर चुनते हैं।
आकर्षण का केन्द्र रहे इटारसी के 52 वर्षीय खिलाडी
वरिष्ठ खिलाडी जयदाज दांगी ने बताया कि पहले मैच में इटारसी के मिडफिल्डर राजू हरदुआ (52) आकर्षण का केन्द्र रहे। राजू ने बताया वे 12 वर्ष की उम्र से हॉकी खेल रहे हैं। उन्होंने कई राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय स्पर्धाओं में प्रदर्’ान किया है। वेल्डिंग कार्य करने वाले राजू का कहना है कि वे प्रतिदिन समय निकाल कर हॉकी प्रेक्टिस के लिए जाते हैं। फिटनेस के साथ-साथ नए खिलाडियों को सीखाने का मौका भी मिलता है। वहीं भुसावल के वरिष्ठ खिलाडी व फारवर्ड शमीम बेग पूर्व भारतीय टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाएं भी खेल चुके हैं। वरिष्ठ खिलाडियों के खेल कौशल को बहुत सराहना मिली।
क्वॉलिफाइड व एफिलेटेड हैं रेफरी
जिला हॉकी संघ सचिव व कोच इकबाल खान ने बताया विभिन्न मैचों में रेफरी नेशनल रेफरी नीरज राय होशंगाबाद, जाकिर शेख जबलपुर, गुरनाम सिंह टीकमगढ, देवकीनंदन ग्वालियर, प्रवीण यादव जबलपुर रहे। सभी रैफरी क्वालिफिकेशन परीक्षा उत्तीर्ण हैं। वे हॉकी इंडिया से एफिलेटेड व रजिस्टर्ड रेफरी हैं। सभी विभिन्न अखिल भारतीय, राष्ट्रीय आदि प्रतियोगिताओं में रेफरी की भूमिका निभाते हैं।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS