ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
खेलमंत्री ने किया खेलो इंडिया गीत का शुभारम्भ
By Deshwani | Publish Date: 15/1/2018 5:21:21 PM
खेलमंत्री ने किया खेलो इंडिया गीत का शुभारम्भ

नई दिल्ली (हि.स.) । खेलों के क्षेत्र में सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “खेलो इंडिया स्कूल गेम्स” की शुरूआत 31 जनवरी से शुरू हो रही है। सोमवार को यहां एक कार्यक्रम में खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने खेलो इंडिया गीत का शुभारम्भ किया। गीत का संकलन ओगिलवी द्वारा किया गया है। गीत को लूइस बैंक द्वारा कंपोज किया गया है। गीत के बोल “और खेलना चाहते हैं हम,खूब खेलो साथ में हैं हम” है।

इस अवसर पर खेलमंत्री ने कहा कि भारत में खेल की प्रतिभाएं काफी हैं, लेकिन सही मार्गदर्शन, खुराक और मौका न मिलने की वजह से वह दम तोड़ देती हैं, खेलो इंडिया स्कूल गेम्स योजना से ऐसी ही प्रतियोगिताओं को हम आगे लाएंगे। 

खेलमंत्री ने कहा कि हम इन खेलों से प्रतिवर्ष एक हजार खिलाड़ियों को चुनेंगे 8 साल तक प्रत्येक वर्ष 5 हजार रूपये प्रतिमाह देंगे। हमारा लक्ष्य 5 साल में पांच हजार खिलाड़ियों को चुनने का है और उन्हें प्रशिक्षित कर देश के लिए ओलंपिक में पदक जीतने का सपना पूरा करना है। 

उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया केवल सरकार की योजना ही नहीं बल्कि पूरे देश की है और यदि यह योजना सफल होती है तो हम इसे 12 वर्ग की आयु से शुरू करेंगे। बता दें कि “खेलो इंडिया स्कूल गेम्स” फिलहाल अंडर-17 वर्ग से शुरू हो रही है। 

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS