ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे ने दिया युवाओं को मौका
By Deshwani | Publish Date: 8/1/2018 4:14:13 PM
त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे ने दिया युवाओं को मौका

हरारे (हि.स.)। बांग्लादेश में 15 से 27 जनवरी तक होने वाले त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे ने अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में हरफनमौला खिलाड़ी ब्रैंडन मावूता और विकेटकीपर-बल्लेबाज रयान मरे को शामिल किया गया है। मावूता और मरे इस श्रृंखला से एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करेंगे। इसके अलावा ब्लेज़िंग मुजारबानी भी अपने एकदिवसीय कैरियर की शुरूआत करेंगे। श्रृंखला में दो अन्य टीमें मेजबान बांग्लादेश और श्रीलंका हैं।

 
जिम्बाब्वे ने हाल ही में जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली एकदिवसीय श्रृंखला जीती थी, बावजूद उस टीम के सात सदस्यों को टीम से बाहर कर दिया गया है और ज्यादातर अंडर -19 खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है। टीम की कमान ग्रीम क्रिमरको सौंपी गई है। 
 
जिम्बाब्वे की टीम इस प्रकार है:
 
हैमिल्टन मसाकादाजा, सोलोमन मिर, क्रेग एर्विन, ब्रेंडन टेलर, सिकंदर रजा, पीटर मूर, माल्कम वालर, ग्रीम क्रिमर (कप्तान), रयान मरे (विकेटकीपर), तेंदई चिस्कोरो, ब्रैंडन मावूता, ब्लेयन मुजारबानी, क्रिस्टोफर मपोफू, तेंदा चतराना और काइल जार्विस ।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS