ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
अंडर-19 विश्व कप : खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी भारतीय टीम
By Deshwani | Publish Date: 4/1/2018 4:14:30 PM
अंडर-19 विश्व कप : खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी भारतीय टीम

नई दिल्ली, (हि.स.) । न्यूजीलैंड में 13 जनवरी से 3 फरवरी तक होने वाले आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारतीय टीम ने कमरकस ली है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार है। अंडर-19 विश्व कप के इतिहास में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। विश्व कप में भारत ने अब तक पांच बार हिस्सा लिया है, जिसमें से तीन बार भारतीय टीम चैम्पियन बनी है और 2 बार उपविजेता रही है। बांग्लादेश में वर्ष 2016 में हुए पिछले संस्करण में भारतीय टीम नाबाद रहते हुए फाइनल में पहुंची थी, जहां वेस्टइंडीज ने भारत को मात देकर खिताब पर कब्जा किया था। 

भारतीय टीम को विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी, और जिम्बाब्वे के साथ ग्रुप बी में रखा गया है।

भारतीय टीम इस बार काफी मजबूत है। टीम में सात ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अनुभव है। भारतीय टीम की कमान संभाल रहे पृथ्वी शॉ ने वर्ष 2013 में इंटर-स्कूल मैच में 546 रनों की रिकार्डतोड़ पारी खेली थी। इसके अलावा उनके नाम पांच प्रथम श्रेणी शतक हैं। 

द वॉल के नाम से मशहूर दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के कोचिंग में भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में एकदिवसीय और चार दिवसीय प्रारूप में क्लीन स्वीप हासिल किया था। हालांकि टीम मलेशिया में आयोजित एशिया कप के नॉकआउट चरणों में नहीं पहुंचा सकी थी। एशिया कप का खिताब अफगानिस्तान ने जीता था। 

विश्व कप में हिस्सा ले रही भारतीय टीम इस प्रकार है-

पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभम गिल, मनजोत कालरा, हिमांशु राणा, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, आर्यन जूयाल (विकेटकीपर), हार्विक देसाई, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी, ईशान पोरल, अर्शदीप सिंह, अनुकुल रॉय, शिवा सिंह और पंकज यादव।

कोच-राहुल द्रविड़ 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS