ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
ईस्ट बंगाल के खिलाफ घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करना चाहेगा नेरोका
By Deshwani | Publish Date: 29/12/2017 5:07:08 PM
ईस्ट बंगाल के खिलाफ घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करना चाहेगा नेरोका

नई दिल्ली, (हि.स.) । हीरो आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को नेरोका एफसी का सामना किंगफिशर ईस्ट बंगाल से होगा। 15 दिसंबर को चेन्नई सिटी एफसी पर जीत के बाद नेरोका का यह दूसरा घरेलू मैच है। ईस्ट बंगाल के 6 मैचों में 13 अंक हैं और वह अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है। जबकि नेरोका के पांच मैचों में 10 अंक हैं और वह अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। 

 

दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की है और वे जीत के साथ ही साल का समापन करना चाहेंगी। नेरोका ने अपने पिछले मैच में शिलाँग लाजोंग को हराया था,जबकि किंगफिशर ईस्ट बंगाल ने चेन्नई सिटी एफसी को मात दी थी। 

 

नेरोका एफसी के मुख्य कोच गिफ्ट रायखान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने कल के मैच की रणनीति बना ली है और अब उसे मैदान पर लाने का समय है। उन्होंने कहा, "ईस्ट बंगाल बहुत अच्छी टीम है, लेकिन नेरोका एफसी कम नहीं है, मुझे विश्वास है कि हमारी टीम कल ईस्ट बंगाल को हरा देगी।"

 

उन्होंने आगे कहा, " हालांकि कल का मैच बहुत मुश्किल और रोमांचक होगा। घरेलू समर्थकों के सामने कल का मैच सर्वश्रेष्ठ आई-लीग मैचों में से एक होगा, टीम अपने समर्थकों के सामने मैच में पूरी जान लगा देगी।"

 

दूसरी तरफ, किंगफिशर ईस्ट बंगाल के कोच खालिद जामिल ने कहा कि नेरोका एफसी लीग में अच्छी टीमों में से एक है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, "हम अपने पिछले मैच के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं, हमें याद नहीं करना है कि हमारे आखिरी मैच में क्या हुआ था। हमारा एकमात्र ध्यान सिर्फ कल नेरोका एफसी के खिलाफ मैच पर है।"

 

उन्होंने कहा, "यह मैच बहुत महत्वपूर्ण है, नेरोका एफसी भी बहुत अच्छी फॉर्म में हैं। उनके विदेशी खिलाड़ी अच्छा फुटबॉल खेल रहे हैं, लेकिन नेरोका एफसी के खिलाफ हमारे पास अच्छी रणनीति है।”

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS