ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
खेल
केडीएमए क्रिकेट लीग: स्टारलेट व अशोका ज्योति ने मैच जीते
By Deshwani | Publish Date: 29/12/2017 10:21:39 AM
केडीएमए क्रिकेट लीग: स्टारलेट व अशोका ज्योति ने मैच जीते

कानपुर,  (हि.स.)। सागर शर्मा (138 रन) व रौनक सिंह (113 रन) के शतकों के दम पर कानपुर साउथ ने केडीएमए क्रिकेट लीग में ग्रेजुएट को 162 रन से हरा दिया। दूसरे मैच में क्यूतम (6 विकेट) की गेंदबाजी से कानपुर स्टारलेट ने वाईएमसीए को 8 विकेट से मात दी और तीसरे मैच में तुषार राठौर (3 विकेट) के खेल से अशोका ज्योति ने पैरामाउण्ट को 4 विकेट से पराजित किया। 
कानपुर साउथ मैदान पर कानपुर साउथ ने पहले खेलते हुए 45 ओवर में 2 विकेट पर 290 रन बनाए। इसमें सागर शर्मा ने 138 रन व रौनक सिंह ने 113 रन जोड़े, वहीं अमन व अर्जुन 1-1 विकेट लिए। जवाब में ग्रेजुएट की पूरी टीम 34.5 ओवर में 128 रन ही बना सकी। इसमें सुधांशू ने 25 रन की पारी खेली, तो राघवेन्द्र ने 5 विकेट चटकाए। 
एसएएफ मैदान पर वाईएमसीए ने 32.2 ओवर में 131 रन बनाए। इसमें अभिषेक ने 36 रन जोड़े, तो क्यूतम ने 6 को आउट किया। जवाब में कानपुर स्टारलेट ने 22.3 ओवर में 2 विकेट पर 132 रन बनाए। जीत में आशीष अग्रवाल 42 व अंशुल ने 36 रन बनाए, वहीं विशाल ने 2 विकेट झटके। 
चित्रा मैदान पर पैरामाउण्ट ने 37.3 ओवर में 142 रन बनाए। इसमें सौरभ ने 26 रन जोड़े, तो तुषार ने 3 विकेट अपने नाम किए। जवाब में अशोका ज्योति ने 23.4 ओवर में 143 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में मनिन्दर सिंह 33 रन, वहीं सौरभ यादव ने 4 विकेट चटकाए। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS