सीतामढ़ी
महंगाई के दौर में बिहार के इस जिले की सड़कों पर बरस रही चांदी
By Deshwani | Publish Date: 6/11/2019 6:39:53 PM
सीतामढ़ी। महंगाई के इस दौर में जहां सोना-चांदी खरीदना आम इंसान के लिए बहुत मुश्किल हो गया है वहीं बिहार के सीतामढ़ी जिले की सड़कों पर चांदी बिखरी हुई नजर आ रही है। इलाके के लोग इसको लेकर हैरत में हैं। वहीं कई लोग बर्तन लेकर चांदी को इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी के सुरसंड में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों के लिए बुधवार का दिन बहुत ही शुभ साबित हुआ। स्थानीय मुख्य चौक स्थित आंबेडकर टावर से परिहार जानेवाली सड़क पर बराही पंचायत भवन तक करीब तीन किलोमीटर में चांदी का बुनियानुमा दाना बिखड़ा पड़ा था। सुबह की सैर पर निकले लोगों ने सड़क पर गिरे हुए चांदी के दाना को चुनने लगे। देखते ही देखते इस तीन किलोमीटर में गिरे चांदी के दाना को चुनने के लिए दर्जनों लोगों का हुजूम सड़क पर उतर गया। लग रहा था जैसे आसमान से चांदी के दाना की बारिश हुयी हो।
नेपाल सीमा से सटे होने के चलते कहा जा रहा है कि कोई चोर या फिर कोई चांदी का तस्कर किसी बोरी में चांदी की बुंदिया इस रास्ते से लेकर जा रहा होगा जो कि बोरी के फट जाने के कारण सड़कों पर गिरता गया। वहीं जानकारों का कहना है कि सड़क पर बिखरी हुई चांदी है और वह भी एक दम शुद्ध। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।