ब्रेकिंग न्यूज़
नेपाल पुलिस ने एक भारतीय नागरिक को कई देशों के विदेशी रूपयो के साथ किया गिरफ्ताररक्सौल में गणेश महोत्सव के अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजनभारत-नेपाल सीमा पर एक संदिग्ध बगलादेशी गिरफ्तारमोतिहारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 से शुरू होगी पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना, 140 जातियों को मिलेगा लाभमोतिहारी: ईस्ट चंपारण लायंस ने ब्लड डोनेशन कैंप का किया आयोजनविश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्चयूजीसी ने कहा- डिग्री व प्रोविजनल प्रमाणपत्रों पर आधार नम्बर छापने की अनुमति नहींविकास वैभव और चिराग पासवान को मानव अधिकार रक्षक की महिला टीम ने बांधी राखी
बिहार
उत्तर बिहार के गैंगेस्टर संतोष झा की सीतामढ़ी कोर्ट परिसर में गोलीमार हत्या, मोतिहारी का एक हमलावर पकड़ाया
By Deshwani | Publish Date: 28/8/2018 6:37:52 PM
उत्तर बिहार के गैंगेस्टर संतोष झा की सीतामढ़ी कोर्ट परिसर में गोलीमार हत्या, मोतिहारी का एक हमलावर पकड़ाया

सीतामढ़ी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

 बिहार के सीतामढ़ी में मंगलवार को सिविल कोर्ट परिसर में अपराधियों ने गैंगेस्टर संतोष झा की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस उसे कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आई थी। बदमाशों की फायरिंग में कोर्ट के एक कर्मचारी भी घायल हो गए है। घायल सिविलकोर्ट कर्मी का नाम संतोष कुमर बताया गया है। हमलावरों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य अपराधी भागने में सफल रहे। पुलिस घायल संतोष को वैन से तुरंत सदर अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हमलावर मोतिहारी के चकिया निवासी-
पुलिस ने हमलावरों में से एक को आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि वह पूर्वी चम्पारण के चकिया थाना क्षेत्र के कुंवआ गांव निवासी विकास है। पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।

सिर व सीने में लगी गोली-
बताया गया है कि तीन बदमाशों ने संतोष झा को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कक्ष के सामने दो गोली मारी। पहली गोली उसके सिर में लगी तो वहीं दूसरी गोली उसके सीने में लगी है। बताया गया है कि अपराधियों ने हमले के दौरान करीब 20 राउंड गोलियां चलाई। गोली लगते ही उसकी मौत हो गई थी, लेकिन पुलिस उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
 
संतोष झा शिवहर के पुरनहिया थान अंतर्गत दोस्तियां गांव का मूल निवासी था। 
 
 
हाल ही में संतोष झा के शूटर की मोतिहारी में पेशी के दौरान की गई थी हत्या-
हाल ही में संतोष झा के शूटर को मोतिहारी के ढाका अनुमंडीय न्यायालय परिसर में पेशी के दौरान गोलीमर कर हत्या कर दी गई थी। घटना इसी साल 16 जुलाई की है।
 
 
 झारखंड से हुआ था गिरफ्तार
 
 संतोष झा को उत्तरी बिहार का सबसे बड़ा गैंगेस्टर कहा जाता था। संतोष एक गिरोह का संचालित करता था, जो कि उत्तरी बिहार में सबसे ज्यादा लेवी वसूलता था। संतोष पर दरभंगा में दो इंजीनियर की हत्या का आरोप है। साथ ही, सीतामढ़ी जेल में बंद रहने के दौरान भी लेवी नहीं देने पर एक मुंशी की हत्या में भी संतोष आरोपी है। राज्यभर में संतोष के खिलाफ तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। वह मोतिहारी जेल में बंद अपराधी मुकेश पाठक के साथ मिलकर गैंग चलाता था। पुलिस ने संतोष को पिछले साल झारखंड में एक फ्लैट से मुकेश पाठक के साथ गिरफ्तार किया था। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS