ब्रेकिंग न्यूज़
नेपाल: महावीर मेला के दौरान नेपाल पुलिस के फायरिंग करने से एक भारतीय नागरिक बुरी तरह घायलभारत सर्वाधिक वोट के साथ अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन के लिए फिर से निर्वाचितभारत-नेपाल मैत्री पुल पर जांच के क्रम में एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में हिंदी सीरीज़ पंचायत सीज़न 2 ने सर्वश्रेष्ठ ओटीटी पुरस्कार 2023 जीताशिक्षा विभाग ने 2024 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी किया, जिसमें तीज, जिउतिया, महाशिवरात्रि का अवकाश समाप्तसोनपुर मेला में जिला प्रशासन के मुख्य मंच से नृत्यांगना राधा सिन्हा ने बिखेरी जलवापशुपालन और डेयरी विभाग ने कल गुवाहाटी में "राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 2023" मनायासोनपुर मेला 25 से शुभारंभ, 26 दिसंबर तक चलेगा सारण का विश्वप्रसिद्ध मेला
बिहार
सीतामढ़ी में गोभी चोरी के आरोप में अधेड़ काे पीटकर मार डाला
By Deshwani | Publish Date: 22/10/2017 8:03:08 PM
सीतामढ़ी में गोभी चोरी के आरोप में अधेड़ काे पीटकर मार डाला

सीतामढ़ी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के मोतनाज़े टोला में फूलगोभी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने अधेड़ को पीटकर मार डाला।
मृतक की पहचान परिहार थाने के खोपराहा गांव निवासी दुलार राय (55) के रूप में हुई है। बथनाहा थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि मृतक के परिजन की प्रतीक्षा की जा रही है। उनका बयान लेने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। जानकारी के अनुसार,परिहार थाना क्षेत्र के खोपरहिया गांव निवासी दुलार राय शनिवार को महावीरी झंडा के अवसर पर नरहा में आयोजित नाच प्रोग्राम देखकर वापस लौट रहा था। इस दौरान मोतनाज़े गांव स्थित सब्जी के खेत से फूलगोभी की चोरी करने लगा। खेत की रखवाली कर रहे लोगों ने शोरगुल किया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दुलार की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सक्सेना एवं अनि राकेश गोसाई मौके पर पहुंचे। घायल को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान रविवार को उसने दम तोड़ दिया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS