ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
शिवहर
नीट के बाद इंटर में भी शिवहर की कल्पना ने मारी बाजी, बनी बिहार टॉपर
By Deshwani | Publish Date: 6/6/2018 6:30:33 PM
नीट के बाद इंटर में भी शिवहर की कल्पना ने मारी बाजी, बनी बिहार टॉपर

 पटना/शिवहर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बीएसईबी कार्यालय में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने रिजल्ट की घोषणा की। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की नीट की परीक्षा में बिहार का परमच लहराने वाली शिवहर की कल्पना ने इंटर (साइंस) में टॉप की है। कल्पना को 500 में 434 अंक मिले हैं। 

 
इससे पहले केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार (4 जून को) नीट के नतीजों की घोषणा की थी। देश भर में चिकित्सा और दंत चिकित्सा कॉलेजों में दाखिले के लिए यह प्रवेश परीक्षा होती है।
 
कल्पना कुमारी ने 99.99 % के साथ नीट स्नातक 2018 की परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। कल्पना ने भौतिकी में 180 में से 171, रसायन में 180 में से 160, जीव विज्ञान में 360 में से 360 अंक हासिल किए हैं। इस तरह से उसने परीक्षा में कुल 720 में से 691 अंक अर्जित किए।
 
कुल 13,26, 725 अभ्यार्थियों ने छह मई को आयोजित राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) दी थी। सीबीएसई, भारतीय चिकित्सा परिषद और भारतीय दंत चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट का आयोजन करता है।
 
इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए छात्रों में 52.9 प्रतिशत छात्र  सफल हुए है. कॉर्मस में 82, साइंस में 45 और आर्ट्स में 42 प्रतिशत छात्र सफल हुए है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS