ब्रेकिंग न्यूज़
जीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजितनेपाल: बीरगंज में रात्रिकालीन बाजार लगाने को लेकर प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन
शेखपुरा
नाली के विवाद में हिंसक झड़प, फायरिंग में छात्रा घायल
By Deshwani | Publish Date: 19/2/2017 8:19:14 PM
नाली के विवाद में हिंसक झड़प, फायरिंग में छात्रा घायल

शेखपुरा। देशवाणी न्यूज नेटवर्क

बिहार के शेखपुरा में टाउन थाना क्षेत्र के कारे गांव में रविवार की सुबह नाली का पानी बहाने को लेकर चल रहे आपसी विवाद के दौरान रविवार को दो गुटों के बीच जमकर हिंसक झड़प के बाद फायरिंग भी शुरू हो गई. इस दौरान बदमाशों ने 15 वर्षीय छात्रा सोनम कुमारी को गोली मार दी. पीड़ित बालिका मध्य विद्यालय कारे की छात्रा है.  इस घटना में घायल छात्रा को सदर अस्पताल में उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. घटना में विवाद से छात्रा और उनके परिजनों का कोई संबंध नहीं होने की भी बात कही गयी है. इस घटना को लेकर पीड़ित छात्रा के पिता राजा राम यादव ने टाउन थाने में गांव के ही महेश्वर यादव के पुत्र गुड्डू यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.

इस बाबत टाउन थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गांव में नाली को लेकर दो गुटों के बीच विवाद चल रहा था. इसी दौरान उक्त छात्रा गांव में टंकी के नल से घर के लिए पानी लाने गयी थी तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. इधर पीड़ित परिजनों ने बताया कि गांव में आरोपी गुड्डू यादव का उसके पड़ोसी से ही नाली को लेकर विवाद चल रहा था. इसलिए बाद में दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे से हिंसक झड़प के बाद गोलीबारी शुरू हो गयी. इसी दौरान आरोपी ने उसकी पीठ में एक गोली दाग दी. छात्रा की स्थिति नाजुक बताते हुए उसे पीएमसीएच पटना भेज दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की खोजबीन की, लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी की कार्यवाही के बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी जारी है. इधर घटना के बाद गांव में दोनों गुटों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.


image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS