ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
सीवान
सीवान जंक्शन पर पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे, घंटों परिचालन रहा ठप
By Deshwani | Publish Date: 11/10/2019 1:31:17 PM
सीवान जंक्शन पर पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे, घंटों परिचालन  रहा ठप

सीवान। मालगोदाम से सीवान रेलवे स्टेशन आ रही मालगाड़ी के दो खाली डिब्बों के पहिये गुरुवार देर रात बेपटरी हो जाने के कारण भटनी-सीवान-छपरा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पूर्ण रूप से ठप हो गया। जिसके कारण इस रूट से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ तथा रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई। 
 
बरौनी से ग्वालियर को जानेवाली 11123 तथा 14618 जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन को क्रमश बरौनी-गोरखपुर तथा गोरखपुर-मुजफ्फरपुर के बीच डायवर्ट कर चलाया गया। अन्य ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर लाइन ठीक होने तक खड़ा रखा गया था। दुर्घटना के बाद इसकी सूचना छपरा एवं गोरखपुर  एआरटी को दी गयी। सुबह करीब चार बजे दोनों टीम सीवान पहुंची तथा करीब पौने सात बजे सुबह में मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी पर रख कर लाइन को चालू कराया।
 
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब 11:35 बजे सीवान मालगोदाम से खाली डिब्बों को इंजिन द्वारा प्लेटफॉर्म नंबर चार पर प्लेस किया जा रहा था। इसी क्रम में इंजन की ओर से चक्कों में आयी तकनीकी खराब के कारण पहिये मालगोदाम से ही बेपटरी हो गये। अप एवं डाउन लाइन के सात सिग्नल प्वाइंट को तोड़ते हुए आरपीएफ कार्यालय के ठीक सामने चार पहिये बेपटरी हो गये। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि सुबह सात बजे लाइन ठीक होने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS