ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
एक सप्ताह से अंधेरे में डूबा है सीवान का सहलौर गांव
By Deshwani | Publish Date: 29/4/2017 5:25:03 PM
एक सप्ताह से अंधेरे में डूबा है सीवान का सहलौर गांव

सीवान। रविवार को आई आंधी के लगभग एक सप्ताह बीतने को हैं परंतु अभी तक कई गांवों में विद्युत विभाग की लापरवाही से इस प्रचंड गर्मी में भी लोगों को अंधेरे में रहने को विवश होना पड़ रहा है । 

सीवान के सहलौर गांव के उपभोक्ता तेजप्रताप कुमार, शशिभूषण प्रसाद, अनिल सिंह, विवेक कुमार ने बताया कि ऐसा नहीं है कि सभी गांवों की यही स्थिति है। बल्कि जिस गांव के लोग पैसा कांट्रैक्टर को सुविधा शुल्क दे रहे हैं | वहां पर तत्काल बिजली बहाल कर दी जा रही है और जहां के लोग पैसा नहीं दे पा रहे हैं वे भगवान भरोसे पड़े हुए हैं। अगर यह बात नहीं रहती तो इसी गांव के आधे गांव, पड़ोस के घोड़गहियां, नैनपुरा आदि गांवों में बिजली बहाल है। 
उपभोक्ता श्रीराम सिंह ने इस संबंध के बिजली विभाग के काल सेंटर पर शिकायत संख्या 001000825081 दर्ज करायी है। परंतु शिकायत के चार दिन बाद भी अभी तक टूटे हुए चार बिजली के पोल को भी नहीं बदला जा सका है। जब इस संबंध में जेई रंजीत देव से बात की गयी तो वे हमेशा आश्वासन देते हैं । कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार का कहना है कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है । देखवा लेते हैं कि क्या मामला है?
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS