ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
लोजपा सांसद ने किया विभिन्न योजनाओं का उद्धाटन
By Deshwani | Publish Date: 20/2/2017 4:19:34 PM
लोजपा सांसद ने किया विभिन्न योजनाओं का उद्धाटन

सहरसा , (हि. स.) । केन्द्रीय हज कमेटी के सदस्य सह खगड़िया के लोजपा सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने जिले के सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सड़क, सामुदायिक व राजीव गांधी सेवा केंद्र का उद्घाटन किया । उन्होंने महखड़ पंचायत में 90 लाख की लागत से मनरेगा योजना से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया । रायपुरा पंचायत में दो योजना, बदिया में सामुदायिक भवन, बदिया पक्की सड़क से सकरौली जाने वाली सड़क में पीसीसी ढलाई कार्य का उद्घाटन किया । इसके अलावा सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत में आठ सड़क, सिटानाबाद उत्तरी पंचायत सड़क का उद्घाटन किया ।

इस मौके आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है । उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर विकास की राह पर अागे बढ़ रहा है । आने वाले समय में यह रफ्तार और तेज होगी । सासंद ने क्षेत्र में कम मौजूदगी के मसले पर कहा कि कि सांसद का क्षेत्र बड़ा होता है और तीन तीन हज कमेटी के सदस्य बनने के कारण उनकी व्यस्तता बढ़ गयी है । इस मौके पर लोजपा के प्रदेश महासचिव सह सिमरी बख्तियारपुर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी युसुफ सलाउद्दीन प्रमुख प्रतिनिधि अरविन्द सिंह कुशवाहा,पीओ अभिषेक आनंद, मो. हस्सान, मो. मिन्हाज पूर्व मुखिया पिक्कु यादव, महेश सिंह, अशोक शर्मा, पंचायत समिति सदस्य पप्पू, विनोद पासवान, प्रसून सिंह, मो .फिरोज आलम, मो .हसनैन आलम ,समाजसेवी अबु ओसामा, सिटानाबाद दक्षिणी मुखिया हाशीना खातून, मुखिया प्रतिनिधि इरफान खान, मतीन खान, मो खुर्शीद आलम , मो. मुस्ताक, मोजाहिरुल हसन, मो. अंसार,अली अहमद, रामोतार भगत सहित अन्य कई मौजूद थे ।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS