ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर आकर लिया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा, अधिकारियों ने चिंहित स्थानों का कराया निरीक्षण
By Deshwani | Publish Date: 21/8/2021 8:40:21 PM
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर आकर लिया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा, अधिकारियों ने चिंहित स्थानों का कराया निरीक्षण

समस्तीपुर। कुमार उमेश। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर और विद्यापतिनगर प्रखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए राहत एवं बचाव कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में चल रहे बाढ़ राहत शिविर, स्वास्थ्य शिविर, पशु राहत शिविर, सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पूर्व से ही स्थानों को चिंहित कर पूरी तैयारी कर ली गयी थी। इस कड़ी में सीएम ने बाढ़ राहत शिविर, टाउन हॉल मोहिउद्दीननगर, बाढ़ राहत शिविर, जीटीए कॉलेज मोहिउद्दीननगर, पशु राहत शिविर, आईटीआई कॉलेज एवं सामुदायिक रसोई, शेरपुर धेपुरा हाई स्कूल, विद्यापतिनगर का निरीक्षण किया। जबकि अन्य क्षेत्र के लोग सरकार की एक झलक देखने एवं अपनी पीड़ा बतानें को तरसते रह गए। निरीक्षण के क्रम में शिविरों में चल रहे सामुदायिक रसोई को भी देखा और बाढ़ पीड़ितों से भोजन के गुणवत्ता के विषय में भी जानकारी ली। राहत शिविरों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए बाल विकास परियोजना द्वारा विशेष शिक्षा शिविर आयोजित किया गया है एवं 6 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा स्पेशल कक्षा का आयोजन किया गया था। इस दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधायक राजेश कुमार सिंह के अलावे सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे। 




खजाने पर आपदा पीड़ित का है हक: सीएम 
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है। इस लिए बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को लाभ देने की सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है। प्रभावित लोगों से भी बातचीत की गयी है। जिसके बाद डीएम को निर्देश दिया गया है। सीएम ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले बाढ़ के लिए कुछ होता था। यह तो सब हम लोगों ने किया है। वर्ष 2007 से बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कौन क्या कहता है, उसकी बातों पर हम ध्यान नहीं देते हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS