ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
समस्तीपुर: यात्रियों की सुविधा के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
By Deshwani | Publish Date: 18/3/2021 8:47:21 PM
समस्तीपुर: यात्रियों की सुविधा के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

समस्तीपुर। उमेश काश्यप। यात्रियों की सुविधा के लिए होली के अवसर पर नई दिल्ली-बरौनी, आनंदविहार टर्मिनल-गया, आनंद विहार टर्मिनल-पटना एवं आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी के मध्य 04 जोड़ी सुपर फास्ट होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।




ट्रेन संख्या 04040 नई दिल्ली-बरौनी होली स्पेशल ट्रेन 19, 23, 26 एवं 30 मार्च, 2021 को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.00 बजे बरौनी पहुँचेगी। वापसी में 04039 बरौनी-नई दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन 20, 24, 27 एवं 31 मार्च, 2021 को बरौनी से 19.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.15 बजे नई दिल्ली पहुॅचेगी । वाया हाजीपुर चलायी जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के   04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकुलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकुलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच लगाये जायेंगे। 




ट्रेन संख्या 04412 आनंदविहार टर्मिनल-गया होली स्पेशल ट्रेन 19, 22, 26 एवं 29 मार्च, 2021 को आनंदविहार टर्मिनल से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे गया पहुंचेगी । वापसी में 04411 गया-आनंदविहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन 20, 23, 27 एवं 30 मार्च, 2021 को गया से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 15.25 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी। वाया पं. दीनदयाल उपाध्याय जं0 चलायी जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकुलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकुलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच लगाये जायेंगे।




ट्रेन संख्या 04046 आनंदविहार टर्मिनल-पटना होली स्पेशल ट्रेन 21, 23, 26 एवं 28 मार्च, 2021 को आनंदविहार टर्मिनल से 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 09.00 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में 04045 पटना-आनंदविहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन 22, 24, 27 एवं 29 मार्च, 2021 को पटना से 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी। वाया पं. दीनदयाल उपाध्याय जं0 चलायी जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकुलित तृतीय श्रेणी के 15 तथा वातानुकुलित द्वितीय श्रेणी 03 कोच लगाये जायेंगे।




ट्रेन संख्या 04036 आनंदविहार टर्मिनल-जोगबनी होली स्पेशल ट्रेन 19 एवं 30 मार्च, 2021 को आनंदविहार टर्मिनल से 08.10 बजे खुलकर अगले दिन 07.50 बजे जोगबनी पहुंचेगी । वापसी में 04035 जोगबनी- आनंदविहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन 20 एवं 31 मार्च, 2021 को जोगबनी से 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 20.45 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी। वाया पं. दीन दयाल उपाध्याय जं0, दानापुर, पाटलिपुत्र, बेगुसराय चलायी जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकुलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकुलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच लगेंगे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS