ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
समस्तीपुर: होली में शराब धंधेबाजों पर कसेगी नकेल, बनाई गयी एंटी लिकर टीम
By Deshwani | Publish Date: 14/3/2021 12:01:12 PM
समस्तीपुर: होली में शराब धंधेबाजों पर कसेगी नकेल, बनाई गयी एंटी लिकर टीम

समस्तीपुर उमेश काश्यप। शराब के अवैध धंधे पर शिकंजा कसने को लेकर उत्पाद एवं मद्य विभाग ने एंटी लिकर टास्क फोर्स टीम बनाई है। इस टीम में पुलिस विभाग के अधिकारियों की भी मदद ली जा रही है। ताकि होली के दौरान समस्तीपुर जिले में शराब के अवैध धंधे पर लगाम लगाई जा सके। उत्पाद एवं मद्य निषेध के अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह ने बताया कि होली में अवैध शराब की तस्करी रोकने एवं इसमें शामिल धंधे बाजों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दी गई है। इसके लिए अलग अलग टीम भी बनाई गई है। छापेमारी टीम में पुलिस बल की भी मदद ली जा रही है। इसके अलावा स्टेट से भी टीम बनाई गई है, जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की मदद से छापेमारी कर रही है।

 
 
 
 
शराब धंधेबाज ऊपर लगाम लगाने की दृष्टिकोण से समस्तीपुर में एंटी लिकर टास्क फोर्स (एलटीएफ) का गठन किया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस टीम बिहार पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों के शामिल किया गया है। जो उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के साथ छापेमारी कर रही है। गुप्त सूचना के आधार पर टीम को संबंधित क्षेत्र के लिए रवाना किया जाता है।
 
 
 
 होली के दौरान शराब का स्टॉक रखने के लिए धंधेबाज तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। इस पर चौकसी के लिए विभाग ने भी श्वान दस्ता टीम की मदद लेनी शुरू कर दी है। हालांकि श्वान दस्ता टीम के द्वारा जिले में अभी तक कोई बड़ी उपलब्धि विभाग को नहीं मिली है, लेकिन शराब कारोबारियों के भंडार को खोजने के लिए श्वान दस्ता टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS