ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
समस्तीपुर: मित्र के साथ घर से निकले युवक की गोली मार हत्या, नदी में मिली लाश
By Deshwani | Publish Date: 17/8/2020 10:07:14 PM
समस्तीपुर: मित्र के साथ घर से निकले युवक की गोली मार हत्या, नदी में मिली लाश

समस्तीपुर उमेश काश्यप। घर से मित्र के साथ निकले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। युवक की लाश बूढ़ी गंडक नदी से सोमवार की सुबह बरामद की गयी। आशंका जतायी जा रही है हत्या के बाद बदमाशों ने युवक की लाश को नदी में फेंक दिया।

 
 
 
 
मृतक की पहचान समस्तीपुर मुफस्सिल थाना के जितवारपुर निजामत निवासी रामवृक्ष राय के 30 वर्षीय पुत्र दिवाकर कुमार के रूप में की गयी। सोमवार सुबह हकीमाबाद स्थित राजघाट ढाला के निकट बूढ़ी गंडक नदी किनारे से उसका शव बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल से शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार दिवाकर अपने किसी मित्र के बुलाने पर रविवार की शाम सपने घर से निकला था। परिजनों के अनुसार रविवार रात लगभग नौ बजे मोबाइल पर जानकारी मिली कि जितवारपुर चौथ टारा के निकट मुहल्ले में दिवाकर को दर्जन से अधिक लोग घेर कर उसके साथ मारपीट कर रहा है। 
 
 
 
 
 
इसके बाद पुलिस को भी जानकारी दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस भी त्वरित कार्रवाई करते हुए कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। इसी दौरान जितवारपुर चौथ टारा के निकट से दो बाइक और एक धारदार हथियार भी बरामद किया गया। लेकिन, देर रात तक खोजबीन के बाद भी युवक का पता नहीं चल पाया। इसी बीच रविवार की सुबह स्थानीय लोगों को नदी किनारे एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। जिसकी पहचान दिवाकर के रूप में की गयी। थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS