ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
समस्तीपुर में पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर नक्सली हमला, मांगी लेवी
By Deshwani | Publish Date: 23/2/2017 4:38:11 PM
समस्तीपुर में पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर नक्सली हमला, मांगी लेवी

समस्तीपुर। देशवाणी न्यूज नेटवर्क
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के गुनाई बसही में नून नदी पर पुल बना रही निर्माण कंपनी के बेस कैम्प पर हमला कर नक्सलियों ने आधा दर्जन मजदूरों को पीट कर जख्मी करने के साथ पांच बम भी फोडे़। हमले के दौरान नक्सली माओवाद जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे।

कर्मियों की माने तो नक्सली सेमी कारबाइन से भी लैस थे। वे संगठन चलाने के लिए पुल निर्माण की लागत का पांच प्रतिशत लेवी के रूप में मांग रहे थे। इस संबंध में उन्होंने बेस कैम्प पर पर्चा भी छोड़ा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद ताजपुर थाने की पुलिस घटना की छानबीन में लगी है। इस मामले में पुल बना रही कंपनी के प्रोपराइटर व बेगूसराय के तेघड़ा निवासी नरेन्द्र प्रसाद सिंह ने ताजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। मिली जानकारी के अनुसार कथित नक्सलियों ने बुधवार की मध्य रात्रि इस घटना को अंजाम दिया।

बताया गया है कि रात करीब 12.30 बजे 14-15 नक्सलियों ने पुल बना रही तेघड़ा के ओम कंस्ट्रक्शन के बेस कैम्प पर धावा बोला। चार-पांच नक्सली कमरे में सो रहे कंपनी के मुंशी बबन चौधरी, जेसीबी चालक कार्तिक कुमार सिंह, सरिया मिस्त्री राकेश कुमार, विनय कुमार (सभी बेगूसराय चमथा निवासी) व विश्वकर्मा कुमार (छपरा निवासी) की हॉकी स्टिक से पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान अन्य नक्सली बेस कैम्प की घेराबंदी किये हुए थे। दहशत फैलाने के लिए उन्होंने निर्माणाधीन पुल पर पांच बम भी फोड़े।

निर्माण कंपनी के कर्मियों को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी करने के बाद नक्सलियों ने परचा थमाया, जिसमें संगठन चलाने के लिए पुल निर्माण की लागत का पांच प्रतिशत लेवी के रूप में नहीं देने पर शारीरिक व आर्थिक क्षति पहुंचाने की धमकी दी गयी है। बताया गया है कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी नक्सली पश्चिम ओर चौर होते ही पैदल ही वैशाली जिले की ओर चले गये। कर्मचारियों की सूचना पर रात में ही ताजपुर थाने के प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ निर्माण कंपनी के बेस कैम्प पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS