समस्तीपुर
छह दर्जन लोगों को चेतावनी नोटिस
By Deshwani | Publish Date: 20/8/2017 12:27:03 PM
समस्तीपुर , (हिस.)| नगर परिषद से राशि लेने के बावजूद अभी तक शौचालय नहीं बनाने वाले शहरी क्षेत्रों के 6 दर्जन लोगों को चेतावनी नोटिस जारी की गई है। नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी ने नोटिस जारी कर सभी को एक सप्ताह के अंदर शौचालय का निर्माण शुरू नहीं करने पर उनके खिलाफ नगर थाने में सरकारी राशि गमन की एफआईआर दर्ज की कार्रवाई शुरु करने की चेतावनी दी है। नगर परिषद के सिटी मैनेजर अरविंद कुमार ने बताया कि वार्ड 1 से 2, वार्ड 2 से 2, वार्ड 3 से 4,वार्ड 7 से 13, वार्ड 11 से 6 ,वार्ड 15 से 3, वार्ड 20से 6, वार्ड 21 से 3,वार्ड 23 से 2,वार्ड 26 से 11 और 29 से 4 तथा वार्ड 27 से बाकी लाभुकों को नोटिस जारी की गई है।साढ़े सात हजार रुपए की दर से पहली किश्त की राशि उनके खाते में भेजी गई थी।स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी-फरवरी में यह राशि भेजी गई थी। योजना में पाँच सौ लाभुकों को अपने घर में शौचालय का निर्माण कराने के लिए चयन किया गया था। साथ ही निर्माण के लिए वर्क आर्डर भी दिया गया था। जिसके तहत एक सप्ताह के अंदर सभी को निर्माण कार्य शुरु कर देना था।लेकिन 70 लाभुकों ऐसे हैं,जिन्होंने राशि को उठा ली लेकिन शौचालय निर्माण शुरु नहीं किया है।