ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
साहेबगंज
स्कूल में शिक्षकों की कमी होगी दूर : बीईईओ
By Deshwani | Publish Date: 4/8/2017 5:45:31 PM
स्कूल में शिक्षकों की कमी होगी दूर : बीईईओ

साहेबगंज, (हि.स.)। बोरियो बाजार पंचायत के बालक मध्य विद्यालय परिसर में शिक्षा अखाड़ा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीइइओ प्रफूत्ल चंद्र सिंह ने किया। अखाड़ा में अभिभावकों के साथ शिक्षा पर परिचर्चा की गई तथा उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया गया। अभिभावकों ने स्कूल में शिक्षकों की कमी का मामला उठाया। 
बीइइओ ने कहा कि सरकार की ओर से शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। बहुत जल्द स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी। बीइइओ ने उपास्थित अभिभावकों से अपने बच्चों को प्रतिदिन नियमित स्कूल भेजने की अपील की। बीपीओ खालिद हुसैन ने सरकार द्वारा स्कूली बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। बच्चों का बैंक खाता खोलवाने की अपील की गई ताकि छात्रवृत्ति, साइकिल, स्कूल किट्स आदि का लाभ मिल सके। 
मौके पर बीपीओ खालिद हुसैन, सीआरपी सुल्तान आलम, भाजयुमो जिला मंत्री नरेन्द्र शर्मा, भीईसी अध्यक्ष इन्द्रदेव प्रसाद, रिसोर्स टीचर रमेश कुमार, नित्यानंद शर्मा और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतोष दत्ता आदि थे ।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS