ब्रेकिंग न्यूज़
जीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजितनेपाल: बीरगंज में रात्रिकालीन बाजार लगाने को लेकर प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन
रांची
शराब के नशा में रिक्सा चालक बेटी की किया हत्या
By Deshwani | Publish Date: 22/6/2018 2:51:59 PM
शराब के नशा में रिक्सा चालक बेटी की किया हत्या

 रांची। झारखंड की राजधानी रांची में एक शराबी रिक्शाचालक ने अपनी ही बेटी की टांगी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। बेटी का मर्डर करने के बाद इस शख्स ने अपनी पत्नी से कहा, ‘तेरी बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही। मैंने उसे मार डाला। जो बिगाड़ना है बिगाड़ लो।’ घटना बरियातू थाना अंतर्गत स्थित मोरहाबादी के बनिया टोली में हुई। पुलिस लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स ले गयी है।

 
पुलिस ने बताया कि रिक्शा चालक शराब पीने का आदि था। शराब पीकर आने के बाद रात में घर में झगड़ा और मारपीट करता था। बेटी को यह पसंद नहीं था और वह उसे ऐसा करने से रोकती थी। गुरुवार की रात को पिता को शराब के नशे में देखा, तो बेटी ने डंडा लेकर दौड़ाया। रिक्शा चालक उस वक्त वहां से भाग गया, लेकिन शुक्रवार की सुबह जब बेटी सो रही थी, टांगी से उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी।
 
बेटी को मारने के बाद वह अपनी पत्नी के पास गया और बोला कि उसने उसकी बेटी को मार डाला है। अब वह इस दुनिया में नहीं है। पत्नी से इतनी बातें कहने के बाद वह वहां से फरार हो गया। पुलिस हत्यारे रिक्शा चालक की तलाश कर रही है।
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS