ब्रेकिंग न्यूज़
नेपाल: महावीर मेला के दौरान नेपाल पुलिस के फायरिंग करने से एक भारतीय नागरिक बुरी तरह घायलभारत सर्वाधिक वोट के साथ अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन के लिए फिर से निर्वाचितभारत-नेपाल मैत्री पुल पर जांच के क्रम में एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में हिंदी सीरीज़ पंचायत सीज़न 2 ने सर्वश्रेष्ठ ओटीटी पुरस्कार 2023 जीताशिक्षा विभाग ने 2024 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी किया, जिसमें तीज, जिउतिया, महाशिवरात्रि का अवकाश समाप्तसोनपुर मेला में जिला प्रशासन के मुख्य मंच से नृत्यांगना राधा सिन्हा ने बिखेरी जलवापशुपालन और डेयरी विभाग ने कल गुवाहाटी में "राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 2023" मनायासोनपुर मेला 25 से शुभारंभ, 26 दिसंबर तक चलेगा सारण का विश्वप्रसिद्ध मेला
रांची
यात्री बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री
By Deshwani | Publish Date: 19/2/2018 4:52:07 PM
यात्री बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

रांची। हजारीबाग से रांची आ रही एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। हादसे में करीब 60 यात्री बाल-बाल बच गए। हादसा डेमोटांड एनएच-33 पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, हजारीबाग से रांची जा रही मनोज रथ यात्री बस में आज डेमोटांड एनएच-33 पर अचानक आग लग गई। जिसके चलते बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि आग लगने से पहले सभी यात्री बस से बाहर निकल गए, जिससे बड़ी घटना टल गई।

पटना से रांची जा रही गौरव लक्ज़री यात्री बस संख्या बीआर 01 पीसी 8538 में रामगढ़ में पटेल चौक पर भीषण आग लग गई। देखते ही देखते बस जलकर पूरी तरह से राख हो गई। सूचना मिलने के लगभग 40 मिनट बाद दमकल वहां पहुंची। आग पर काबू पाया। बस में आग लगते ही पटना से रांची जाने के लिए सवार सभी 40 यात्री अपने सामान सहित सुरक्षित बाहर निकल गए।
 
जानकारी के अनुसार, फोरलेन पर पटेल चौक के पास अचानक बस के बाएं साइड का टायर जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया। इसके बाद टायर के बगल में अवस्थित डीजल टंकी से धुआं उठना शुरू हो गया। बस चालक मोहम्मद अशरफ ने मौके की नजाकत को भांपते हुए सभी यात्रियों को सामान सहित बस से तत्काल उतार जाने को कहा। इस पर अफरातफरी में सभी यात्री सामान सहित बस से बाहर निकल गए। मौके पर ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस तथा दमकल को दी। दमकल के यहां पहुंचने के कारण बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। बस पर सवार सभी यात्री दूसरी बसों पर सवार होकर रांची के लिए रवाना हो गए। घटना के बाद पटेल चौक के पास सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गईं। एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी अधिवक्ता झलक देव महतो ने बताया कि मौके पर सूचना देने के बाद यदि दमकल यहां समय से पहुंच जाती तो बस को जलने से बचाया जा सकता था।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS