रांची
सदन में हर मुद्दे पर जवाब देगी सरकार: मुख्यमंत्री
By Deshwani | Publish Date: 19/1/2018 4:51:42 PM
रांची (हि.स.)। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि सदन में जो भी मुद्दे उठेगें सरकार उसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि सदन चर्चा के लिए है, चर्चा के दौरान विपक्ष की ओर से जो भी मुद्दे उठाये जाएंगे सरकार सभी सवालों का उत्तर देगी।
विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि बैठक में विचार हुआ कि कार्य स्थगन या अन्य माध्यम से सदन में जो भी विषय आता है, सरकार धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब में उसका उत्तर दें। यही सरकार से उपेक्षा है।
इस पर झाविमो के प्रदीप यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री और संसदीय कार्यमंत्री सदन में मौजूद हैं, उन्हें आरोपों से घिरे राज्य के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। इसके बाद स्पीकर के पुकारने पर सीएम ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर जवाब देगी। वहीं, सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही भाकपा-माले के राजकुमार यादव ने राज्य में भूखमरी से हो रही मौत का मुद्दा उठाया था। सीएम के वक्तव्य के बाद संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय द्वारा वर्ष 2017-18 में 1738 करोड़ 69 लाख रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया गया। इसके बाद कार्यवाही भोजनावकाश दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई।