रांची
धनबाद जंक्शन पर सीआरपीएफ जवान की मौत
By Deshwani | Publish Date: 18/1/2018 3:48:03 PM
धनबाद जंक्शन पर सीआरपीएफ जवान की मौत

रांची/धनबाद (हि.स.)। पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) के अन्तर्गत आने वाले धनबाद रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की मृत्यु हो गई ।
रेलवे पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ का जवान मुकेश कुमार झारखंड के हजारीबाग में पदस्थापित था । मुकेश कुमार बुधवार की रात हजारीबाग से धनबाद आया था और गुरुवार सुबह एलेप्पी एक्सप्रेस से कोयम्बटूर जाने वाला था । धनबाद स्टेशन के वेटिंग रूम में बीती रात वह ठहरा था । सुबह बाथरूम से आने के बाद ठंड लगने की बात कह वह धूप में बैठ गया था, मगर उसकी तबियत बिगड़ने लगी और फिर उसकी मौत हो गई । धनबाद रेलवे पुलिस ने सीआरपीएफ जवान की मौत की सूचना उसके बटालियन को दे दी है ।
इस घटना के संदर्भ में धनबाद में रेलवे पुलिस ने कहा कि जवान के मौत की सूचना फोन पर मिली । घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा वहां डॉक्टर मौजूद थे । डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । उन्होंने कहा कि मौत ठंड लगने से हुई या फिर और कोई कारण से यह जांच के बाद ही पता चलेगा ।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS