ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
रांची
दल-बदल मामले की सुनवायी कर रहे स्पीकर की कुर्सी भी सुरक्षित नहीं:विपक्ष
By Deshwani | Publish Date: 17/1/2018 7:44:30 PM
दल-बदल मामले की सुनवायी कर रहे स्पीकर की कुर्सी भी सुरक्षित नहीं:विपक्ष

रांची  (हि.स.)। झारखंड में मुख्य विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सहित कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव को लेकर रघुवर सरकार पर जोरदार प्रहार किया है । मुख्य विपक्षी दल झामुमो और कांग्रेस ने बुधवार को विधानसभा परिसर में बजट सत्र के पहले दिन पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया की दल-बदल मामले की सुनवायी कर रहे विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी भी अब सुरक्षित नहीं दिख रही है ।
विधानसभा कैंपस में झामुमो विधायक कुणाल षाडंगी ने कहा कि झारखंड में स्पीकर का भी पद सुरक्षित नहीं तो ,वह न्याय कैसे करेंगे । उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में क्या भाजपा के एजेंडे को पूरा करने के लिए स्पीकर को काम करना पड़ेगा ? उन्होंने झाविमो छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले छह विधायकों के दल-बदल के मामले में कहा कि सरकार अब खुद अपने फेवर में काम करने वाले लोगों को चिन्हित करने का काम कर रही है ।
वहीं, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में जिन्हें हटाना चाहिए उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं हो रहा है । जबकि आदिवासी मूल के स्पीकर को हटाने का षडयंत्र रचा जा रहा है । उन्होंने कहा कि छह विधायकों के दल-बदल के मामले में स्पीकर के ऊपर उंगलियां उठ रही हैं वो सही नहीं है । विधायक अंसारी ने कहा कि जबतक स्पीकर उन छह विधायकों से जुड़े मामले में फैसला नहीं दे देते उन्हें हटाने की चल रही कवायद को फलिभूत नहीं होने दिया जायेगा ।
गौरतलब हो कि राजनीतिक गलियारों में विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव को हटाये जाने को लेकर चर्चा जोरों पर है । इसके लिए बाकायदा भाजपा विधायक विमला प्रधान और राधा कृष्ण किशोर का नाम भी उछाला गया । हालांकि किशोर ने इस बात का खंडन भी किया है ।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS