ब्रेकिंग न्यूज़
जीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजितनेपाल: बीरगंज में रात्रिकालीन बाजार लगाने को लेकर प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन
रांची
पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड, नर्सरी से पांचवीं तक का क्लास सुबह 10 से
By Deshwani | Publish Date: 8/1/2018 6:53:06 PM
पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड, नर्सरी से पांचवीं तक का क्लास सुबह 10 से

रांची (हि.स.)। राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसको देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने पहले ही 6 से 8 जनवरी तक नर्सरी से पांचवी तक के क्लास को स्थगित कर दिया था । वहीं 09 जनवरी, मंगलवार से विद्यालयों में नर्सरी से पांचवीं तक का क्लास सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक करने का आदेश दिया गया है।

रांची वासियों के लिए राहत की बात यह है कि ठंड और शीतलहरी के बीच दिन में धूप खिलती है । मगर शाम होते ही तापमान गिराकर पांच डिग्री के पास पहुंच जाता है । ऐसे में लोग अलाव के सहारे ठंड से बचते नजर आते हैं । उधर ठंड का सबसे ज्यादा असर बच्चों और बूढ़ों को सहना पड़ रहा है। खासकर बच्चे इसका ज्यादा शिकार हो रहे हैं। कोल्ड डायरिया और न्यूमोनिया से पीड़ित बच्चे इन दिनों अस्पताल पहुंच रहे हैं। शिशु रोग विशेषज्ञों की माने तो इस मौसम में बच्चों को ठंड से बचाने के साथ-साथ ताजा गर्म खाना देना चाहिए।
मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के पूर्वामुमान के अनुसार उत्तर की बर्फीली हवाएं सीधे झारखंड आ रही हैं । इसकी गति अधिक होने से ठंड में बढ़ोतरी दर्ज हुयी है । इन हवाओं का रूख अभी बना रहेगा । इससे रात के तापमान में और गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड बढ़ेगी । 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS