रांची
हर मोर्चे पर विफल रघुवर सरकार : झाविमो
By Deshwani | Publish Date: 6/1/2018 5:04:31 PM
रांची (हि.स.)। झारखंड विकास मोर्चा (झामुमो) की प्रवक्ता रिंकी झा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपानीत रघुवर सरकार हर मोर्चे पर विफल है । उन्होंने कहा कि सरकार राज्य की जनता को ठगने और छलने का काम कर रही है ।
झाविमो प्रवक्ता रिंकी झा ने शनिवार को यहां प्रेसवार्ता में कहा कि राज्य की भाजपानीत रघुवर सरकार सभी पहलुओं पर फेल है । स्वास्थ्य एवं रोजगार जैसे मुद्दों पर भी सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है, जिसका परिणाम है कि राज्य का युवा रोजगार के लिए भटक रहा है । युवाओं के नौकरी के लिए जो परीक्षा निर्धारित की जा रही है वो भी सरकार के नीतियों के द्वारा विवादित बनाकर कराया जाता है । स्वास्थ्य का जीता जागता उदाहरण राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स है जो सरकार की व्यवस्था का पोल खोल रही है ।
प्रवक्ता रिंकी झा ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीबों को पूरे राज्य में सड़क पर ठिठुर कर रहना पड़ रहा है कहीं भी सरकारी स्तर पर गरीबों के लिए अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है । वर्तमान सरकार युवाओं को सड़क पर लाने एवं बीमार लोगों को मौत के मुंहा में ढकेलने का काम कर रही है । सरकार के पास अमीरों को अमीर करने की नीति है । गरीबों की सभी समस्याओं पर यह सरकार फिसड्डी साबित हुयी है। सीएम रघुवर दास को नौतिकता के आधार पर अपना इस्तीपा दे देना चाहिए ।