रांची
शनिवार को लालू-जगन्नाथ समेत 34 अन्य अरोपियों का होगा फैसला
By Deshwani | Publish Date: 22/12/2017 8:31:11 PM
रांची, (हि.स.)। एकिकृत्र बिहार (वर्तमान झारखण्ड) के सबसे बड़े घोटालों में से एक चारा घोटाला मामले के देवघर कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले में फैसला शनिवार को सुनाया जाएगा । इसे लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव व डॉ. जगन्नाथ मिश्र सहित 34 अन्य आरोपियों के भाग्य का फैसला शनिवार को होगा ।
इस मामले में फैसले की तारिख केंद्रीय अन्वेश्न ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने निर्धारित किया है । गौरतलब हो कि इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव और जगन्नाथ मिश्रा समेत 22 आरोपी न्यायालय में ट्रायल फेस कर रहे हैं। मामले में देवघर कोषागार से करीब 90 लाख रुपये निकासी की बात सामने आई है । 34 आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है । इसमें कई आरोपियों का निधन हो चुका है । वहीं, दो लोग सरकारी गवाह बन गए हैं । पीके जायसवाल व सुशील झा ने निर्णय पूर्व दोष स्वीकार किया था।
देवघर कोषागार अवैध निकासी मामले में पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ. आरके राणा, बिहार के पूर्व पशुपालन मंत्री विद्या सागर निषाद, पीएसी के पूर्व अध्यक्ष ध्रुव भगत आदि राजनीतिक नेता, पशुपालन अधिकारी व आपूर्तिकर्ता शामिल हैं ।