ब्रेकिंग न्यूज़
नेपाल: महावीर मेला के दौरान नेपाल पुलिस के फायरिंग करने से एक भारतीय नागरिक बुरी तरह घायलभारत सर्वाधिक वोट के साथ अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन के लिए फिर से निर्वाचितभारत-नेपाल मैत्री पुल पर जांच के क्रम में एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में हिंदी सीरीज़ पंचायत सीज़न 2 ने सर्वश्रेष्ठ ओटीटी पुरस्कार 2023 जीताशिक्षा विभाग ने 2024 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी किया, जिसमें तीज, जिउतिया, महाशिवरात्रि का अवकाश समाप्तसोनपुर मेला में जिला प्रशासन के मुख्य मंच से नृत्यांगना राधा सिन्हा ने बिखेरी जलवापशुपालन और डेयरी विभाग ने कल गुवाहाटी में "राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 2023" मनायासोनपुर मेला 25 से शुभारंभ, 26 दिसंबर तक चलेगा सारण का विश्वप्रसिद्ध मेला
रांची
22 से शुरू खादी मेले में दिखेगा देश का सबसे बड़ा चरखा
By Deshwani | Publish Date: 19/12/2017 6:33:54 PM
22 से शुरू खादी मेले में दिखेगा देश का सबसे बड़ा चरखा

रांची, (हि.स.)। झारखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से 17 दिवसीय राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव का आयोजन मोरहाबादी मैदान में किया जा रहा है। यह मेला 22 दिसम्बर से सात जनवरी तक चलेगा। इसका उद्घाटन 22 दिसम्बर की शाम चार बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, स्पीकर दिनेश उरांव, सांसद रामटहल चौधरी, पद्मश्री अशोक भगत, मेयर आशा लकड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी मंगलवार को मेला परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने दी। उन्होंने बताया कि इस मेले में देश का सबसे बड़ा चरखा लगाया जायेगा। जिसकी चौड़ाई 35 फीट और उंचाई 25 फीट की होगी। उन्होंने कहा कि मेले में कुल एक हजार स्टॉल लगाये जायेंगे। मेले में कुल 12 हैंगर बनाये गये हैं, जिनका नाम झारखंड के जलप्रपातों पर रखा गया है। मेले की विशेषता यह है कि पहली बार सूरजकुंड मेला हरियाणा की तर्ज पर एक खादी सरस हॉट बाजार लगाया जायेगा। जिसमें 100 स्टॉल लगेंगे। इसके अलावा 30 स्टॉल हस्तकरघा, रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय के रहेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में 36 फूड स्टॉल लगाये जायेंगे, जो विभिन्न राज्यों से होंगे। मेले में सभी बैंक अपना स्टॉल लगायेंगे। मेले में प्रतिदिन संध्या तीन बजे से शाम छह बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विभिन्न राज्यों से आये कलाकार प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि मेला सुबह 10 बजे से रात नौ बजे तक खुला रहेगा। मेला में आये कलाकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के रहने की व्यवस्था नि:शुल्क मोरहाबादी फुटबॉल स्टेडियम में किया गया है।


उन्होंने बताया कि पूरा मेला परिसर सीसीटीवी की निगरानी में होगा, जो एलईडी स्क्रीन पर लाइव चलता रहेगा। मेला प्लास्टिक फ्री रहेगा। इस बार मेले में चार ई रिक्शा रहेंगे, जो बुजुर्गों, दिव्यांगों को नि:शुल्क मेला का भ्रमण करायेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान मिस्टर एवं मिस खादी प्रतियोगिता, बच्चों के बीच लेखन, चित्रांकन, गायन, नृत्य सहित अन्य का भी आयोजन किया जायेगा। मेले में प्रवेश शुल्क 10 रूपये रखा गया है। प्रतिदिन प्रवेश टिकट पर लॉटरी निकाली जायेगी। उन्होंने बताया कि मेला की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जैप बल की प्रतिनियुक्ति, ट्रैफिक पुलिस, महिला एवं पुरूष पुलिस बल जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा। प्रेसवार्ता में बोर्ड के सीईओ दीपांकर पंडा, डिप्टी सीईओ सुमन पाठक, शंटी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS