रांची
पीड़ित परिवार से मिले मरांडी
By Deshwani | Publish Date: 18/10/2017 8:42:09 PM
रांची, (हि.स.)। झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी बुधवार को सिमडेगा जिले के जलडेगा प्रखंड के कारीमाटी गाँव पहुंचे। वहां भूख के कारण मासूम बच्ची की मौत पर उन्होंने झारखण्ड और देश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। बाबूलाल मरांडी ने बच्ची के परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया और कहा की वह और झारखण्ड विकास मोर्चा हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा।
उन्होंने कहा की एक बच्ची भूख से तड़प तड़प कर भात भात करते हुए दम तोड़ देती है और हमारे देश के प्रधानमंत्री और इस राज्य के मुख्यमंत्री एक ही राग अलाप रहे है की देश बदल रहा है विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में ही पार्टी की ओर से 11.50 लाख परिवारों का नाम राशन कार्ड से हटाये जाने को लेकर यह आशंका व्यक्त की थी कि बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवारों का नाम सिर्फ इसलिए हट गया है कि गाँव में ऑनलाइन इंटरनेट की व्यवस्था नहीं है और आधार कार्ड नहीं बन पाने के कारण प्रशासन की ओर से फर्जी राशन कार्ड बताकर सही लोगों का नाम राशन कार्ड से हटा दिया गया है।
मरांडी ने कहा कि जिस तरह से राज्य सरकार 11.50 लाख लोगों का नाम राशन कार्ड से हटाकर वाहवाही लूट रही है। सच्चाई इसके उलटे हैं। प्रशासन की नाकामियों की वजह से आज हजारों परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी की संकट की उत्पन्न हो गयी है और उन्हें खाद्य सुरक्षा कानून के तहत अनाज भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। यह उच्चतम न्यायालय के आदेश का भी सीधा सीधा उल्लंघन है। इस बात पर उनकी पार्टी चुप नहीं बैठने वाली है सदन से लेकर सड़क तक इसका पुरजोर विरोध होगा।