ब्रेकिंग न्यूज़
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब की जेनरल बॉडी मीटिंग में अगले अध्यक्ष के लिए सुजीत कुमार सिंह व सचिव के लिए सुधीर गुप्ता का नाम पर बनी सहमतिजीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित
झारखंड
राजधानी में शीघ्र खुलेगा एनआईए का कैंप कार्यालय
By Deshwani | Publish Date: 22/8/2017 11:54:22 AM
राजधानी में शीघ्र खुलेगा एनआईए का कैंप कार्यालय

रांची, (हि.स.)। राजधानी में शीघ्र ही (नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी) एनआईए का ऑफिस खोला जाएगा। यह छत्तीसगढ़ के एनआईए के ब्रांच ऑफिस का कैंप कार्यालय होगा। इस कैंप कार्यालय को खोलने के लिए आवश्यक प्रक्रिया की जा रही है। इसके लिए डीएसपी समेत अन्य पुलिस अफसरों की प्रतिनियुक्ति का निर्णय लिया जा चुका है।
डीजीपी डीके पांडेय ने इस संबंध में भवन निर्माण विभाग के सचिव केके सोन से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि 
एनआईए के कैंप कार्यालय के लिए सुरक्षित स्थान पर एनआईए के निर्देशक के नाम से एक भवन अतिशीघ्र आवंटित किया जाए ताकि एनआईए के अफसर वहां सुरक्षित वातावरण में काम कर सकें। पुलिस के अनुसार एनआईए के डायरेक्टर शरद कुमार ने राज्य के मुख्य सचिव को रांची में कैंप कार्यालय खोलने के लिए स्थान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। 
शरद ने कहा था कि साल 2008 में गठित एनआईए का देशभर में नौ ब्रांच काम कर रहा है। हाल में ही छत्तीसगढ़ के रायपुर में ब्रांच खोला गया है। छत्तीसगढ़ और झारखंड इसके क्षेत्राधिकार में हैं। माओवादी और आतंकी मामलों की जांच के लिए एनआईए रांची में कैंप कार्यालय खोलना चाहता है। इसलिए स्थान उपलब्ध कराने के साथ ही डीएसपी, इंस्पेक्टर,सब- इंस्पेक्टर और सिपाहियों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर कैंप कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। डीजीपी को पूर्व में गृह विभाग की ओर से कहा जा चुका है कि एनआईए के कैंप कार्यालय के लिए सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराएं। डीएसपी पुलिस इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर एवं अन्य पुलिसकर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके लिए एक डीएसपी, एक इंस्पेक्टर, आठ दरोगा और बीस सिपाही की तैनाती करते हुए राज्य सरकार को अवगत कराएं।
धुर्वा के सीठियो गांव और हिंदीपीढ़ी के इरम लॉज से इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी को गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त से ही एनआईए का कार्यालय रांची में खोलने की कवायद जारी है। एनआईए की जांच टीम जैप-1 के खुकरी गेस्ट हाउस में रहकर आतंकी गतिविधि पर नजर रखा करती थी और वहीं पर गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ किया करती थी। पटना में नरेंद्र मोदी की रैली में हुए बम विस्फोट में भी रांची के आतंकियों का कनेक्शन सामने आया था। एनआईए की टीम ने जांच में टाइमर बम सहित कई विस्फोटक रांची से बरामद किए थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS