ब्रेकिंग न्यूज़
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब की जेनरल बॉडी मीटिंग में अगले अध्यक्ष के लिए सुजीत कुमार सिंह व सचिव के लिए सुधीर गुप्ता का नाम पर बनी सहमतिजीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित
रांची
264 प्रखंडों में होगी 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठकें
By Deshwani | Publish Date: 18/8/2017 11:35:20 AM
264 प्रखंडों में होगी 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठकें

रांची, (हि.स.)। राज्य 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि पांच जुलाई को हुई समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अलोक में तय किया गया है कि राज्य के सभी 264 प्रखंडों में 21 अगस्त को बैठक होगी। जिलों की बैठक 24, 30 और 31 अगस्त को होगी। जिला की बैठक तीन तिथियों में कराने का उद्देश्य है कि प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में उपस्थित रह सकें।
गुरूवार को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्री अलग-अलग जिलों के प्रभार में हैं। इसलिए जिला स्तर की बैठक में मंत्रियों की उपस्थिति में बैठक की कार्यवाही, अनुश्रवण एवं योजनाओं की प्रगति तथा अनुपालन सुनिश्चित हो। राज्य 20 सूत्री की विगत बैठक में यह बात सामने आयी थी कि कुछ जिलों में जिला योजना समिति एवं 20 सूत्री की बैठक एक ही दिन रखे जाने से कठिनाई होती है। इसलिए अब अलग-अलग तिथि में बैठक होगी। उन्होंने कहा कि बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सभी पदाधिकारियों पर उपायुक्त कार्रवाई करेंगे। उपायुक्त द्वारा जिला स्तरीय निर्धारित लक्ष्य को योजनाबद्ध ढ़ंग से सफल बनाने के लिए हर स्तर पर सामंजस्य हो। प्राप्त मासिक प्रतिवेदन का अवलोकन एवं कार्यान्वयन बेहतर ढ़ंग से हो, इसके लिए गरीबों के योजनाओं को धरातल पर उतारना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सबका साथ, सबका विकास का नारा तभी सफल होगा सकता है, जब जिम्मेदार पद पर बैठक व्यक्ति अपनी जवाबदेही को गंभीरता से ले। जनभागीदारी के माध्यम से लोगों के मन में यह धारणा मजबूत करना है कि सरकार की योजनाएं आम लोगों के जरूरत को ध्यान में रखकर की जा रही है। सामाजिक स्तर पर बगैर किसी भेदभाव के अंत्योदय के लक्ष्य को प्राप्त करना ही सरकार का उद्देश्य है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS