ब्रेकिंग न्यूज़
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब की जेनरल बॉडी मीटिंग में अगले अध्यक्ष के लिए सुजीत कुमार सिंह व सचिव के लिए सुधीर गुप्ता का नाम पर बनी सहमतिजीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित
रांची
झारखंड से अधिक से अधिक लोग राजद रैली में हिस्सा लें : कैलाश
By Deshwani | Publish Date: 14/8/2017 11:36:02 AM
झारखंड से अधिक से अधिक लोग राजद रैली में हिस्सा लें : कैलाश

रांची, (हि.स.)। राजद के प्रदेश महासचिव कैलाश यादव ने पटना में 27 अगस्त को भाजपा भगाओ और देश बचाओ आयोजित रैली में झारखंड से बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। कैलाश यादव रविवार को जगन्नाथपुर बड़ा खटाल में राजद कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि देश से भाजपा को भगाना है इसलिए 27 अगस्त को पटना गांधी मैदान में विशाल महारैली का आयोजन किया गया है। केंद्र की मोदी सरकार साढ़े तीन वर्ष में सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया है। 35 फीसदी युवाओं का वोट लेकर मोदी ने बच्चों को बेरोजगारी के आलम में छोड़ दिया। स्थिति यह है कि नवजवान डिग्री लेकर नौकरी की तलाश में सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं, महंगाई कमर तोड़ रही है। उन्होंने कहा कि देश में धार्मिक उन्माद फैलाकर नफरत की राजनीति की जा रही हैं। मोदी सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ दलित,गरीब,अल्पसंख्यक, किसान,मजदूर,निम्नमध्यवर्गीय समाज एवं व्यवसायी समुदाय के लोग परेशान और पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि रैल में करीब 30 लाख लोग पटना रैली में देश भर से हिस्स लेंगे। झारखण्ड से भी 4-5 लाख लोग जायेंगे। मौके पर राजद के विजय राम,राजकिशोर सिंह यादव,कमल पांडेय,सतरूपा पांडेय,गौरीशंकर यादव,इंद्रजीत यादव,विद्या यादव,रामाशीष यादव,अनिल यादव,सुरेश राय,रामकुमार यादव,रामप्रवेश यादव,शैलेन्द्र सिंह,जगन्नाथ राय और प्रमोद राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS