ब्रेकिंग न्यूज़
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब की जेनरल बॉडी मीटिंग में अगले अध्यक्ष के लिए सुजीत कुमार सिंह व सचिव के लिए सुधीर गुप्ता का नाम पर बनी सहमतिजीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित
झारखंड
मूसलाधार बारिश से अगले दो दिनों तक नहीं मिलेगी निजात
By Deshwani | Publish Date: 12/8/2017 4:33:32 PM
मूसलाधार बारिश से अगले दो दिनों तक नहीं मिलेगी निजात

रांची, (हि.स.)। राजधानी रांची में शुक्रवार रात से शुरू हुयी मूसलाधार बारिश शनिवार दूसरे दिन भी जारी है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले दो दिनों तक बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शनिवार और रविवार को भी झारखंड के विभिन्न जिलों में मूसलाधार बारिश होगी। इधर रात भर हुई बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। शहरी इलाके में कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। शहर के मधुकम, कांटा टोली, पंडरा, कोकर, सहित अन्य क्षेत्रों में घरों में पानी प्रवेश कर गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई गांव में पानी प्रवेश कर गया है । तेज बारिश की वजह से कई स्थानों पर कच्चे मकान की दीवारें ढह गई हैं । नदी और जलाशयों पर पानी का दवाब बढ़ गया है। 
शनिवार की शाम तेनुघाट डैम के पांच फाटक खोल दिए जाएंगे । दामोदर नदी में नौ हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। शुक्रवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश से रांची में करीब छह मिमी तथा डालटनगंज में पांच मिमी बारिश दर्ज की है। 
मौसम विभाग के वरीय वैज्ञानिक आरएस शर्मा ने कहा है कि पाकुड़, साहेबगंज, गोड्डा, दुमका, जामताड़ा और देवघर जिले में सात से लेकर 11 सेमी तक बारिश हो सकती है। झारखंड के ऊपर मॉनसून का टर्फ बना हुआ है । बिहार से सटे जिलों में इसका असर ज्यादा हो सकता है। मौसम विभाग ने कहा है कि 13 अगस्त को रांची सहित बोकारो, गमुला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में भी बारिश हो सकती है ।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS