ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
रांची
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक
By Deshwani | Publish Date: 12/8/2017 11:32:26 AM
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक

रांची, (हि.स.)। डीसी मनोज कुमार के निर्देश पर जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ईशा खण्डेलवाल ने मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के राजकीय समारोह की मीडिया कवरेज को लेकर एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिला नजारत उप समाहर्त्ता ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में पत्रकारों को कई जानकारी दी। मीडिया कर्मियों की सुविधा के अनुसार पूर्व से थोड़े ज्यादा चौड़े और ऊँचे मीडिया-स्टेज बनवाने पर जिला नजारत उप समाहर्त्ता ने सहमति देते हुए मीडिया कर्मियों से 14 अगस्त को कार्यक्रम स्थल पर आकर सुझाव देने को कहा गया। इस बार स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कुल 17 टुकड़ियों शामिल हो रही है। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ने अनुरोध किया कि सम्पूर्ण कार्यक्रम की कवरेज के दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा भाग दौड़ न हो। मीडिया के प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि यदि स्टेज सीढ़ीनुमा हो और ज्यादा ऊँचा हो तो मुख्य मंच की फोटो लेने में कठिनाई नहीं होगी। यह भी सुझाव दिया गया कि जहां से मुख्य अतिथि का सलामी वाहन मुड़ता है वहां भी परेड के शुरूआत और अंत के स्थान पर यदि छोटे मंच की व्यवस्था की जाए तो सभी तरफ से फोटो लेने में सुविधा हो सकती है। मीडिया कर्मियों के सुझावों पर पदाधिकारियों ने सहमति जतायी । गौरतलब है कि भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आलोक में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह 2017 को ‘‘संकल्प पर्व‘‘ के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत् प्रभातफेरी ‘नये भारत के निर्माण एवं वर्ष 2022 में भारत कैसा हो विषय पर विचार-विर्मश का आयोजन जिला और ग्राम-स्तर पर किया जाना है। ‘संकल्प पर्व‘ के सफलतापूर्वक आयोजन एवं कार्यक्रम में जन सहभागिता को सुनिश्चित करने में भी मीडिया कर्मियों के सहयोग की भी आवश्यकता बतायी गई। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS