ब्रेकिंग न्यूज़
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब की जेनरल बॉडी मीटिंग में अगले अध्यक्ष के लिए सुजीत कुमार सिंह व सचिव के लिए सुधीर गुप्ता का नाम पर बनी सहमतिजीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित
रांची
सड़क हादसे में एक की मौत
By Deshwani | Publish Date: 10/8/2017 10:23:59 AM
सड़क हादसे में एक की मौत

रांची, (हि.स.)। लातेहार जिले के बालूमाथ-चंदवा मार्ग पर स्थित बालूमाथ थाना अंतर्गत एनएच-99 पर चितरपुर ग्राम के पास बुधवार की रात कोयला लदा एक हाइवा ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।
इस दुर्घटना के बाद उत्तेजित ग्रामीणों ने हाईवा में आग लगा दिया। भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया। बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने हवा में करीब एक दर्जन गोलियां भी चलाइ। ग्रामीणों के पथराव से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
घायलों में चंदवा के थाना प्रभारी कमलेश्वर पाण्डेय और बालूमाथ थाना के एएसआई आर डी राम सहित कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल है। सड़क की दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई है। अन्य वाहनों को भी क्षति पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
दुर्घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि चतरा जिला अंतर्गत सीसीएल की आम्रपाली कोलियरी से हाइवा ट्रक कोयला लोड कर चंदवा टोरी रेलवे साइडिंग जा रहा था। इसी बीच चितरपुर ग्राम के पास विपरीत दिशा से आ रहा बाइक सवार हाइवा की चपेट में आ गया। बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। 
मृतक बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकइयाटांड़ गाँव के रूपलाल यादव का बेटा मिथलेश यादव उर्फ़ मिठु यादव बताया जाता है। मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच कर रोड को जाम कर दिया और उक्त हाइवा को आग के हवाले कर दिया। ग्रामीणों द्वारा जब हाइवा को जलाने का प्रयास किया जा रहा था, तब बालूमाथ थाना और चंदवा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर लोगों को समझाने का बहुत प्रयास की। 
इसी बीच पुलिस के साथ नोक झोक होने के बाद जामकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थर बाजी करने लगे। इसी पत्थर बाजी का फायदा उठाते हुए जाम कर्ताओ ने उक्त हाइवा में आग लगा दिया।
समाचार प्रेषण तक रात बारह बजे तक सड़क जाम जारी था और कोयला लदा हाइवा धू धू कर जल रहा है।
जाम स्थल पर लातेहार के एसडीपीओ और बालूमाथ के पुलिस इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह कैम्प किये हुए हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS