रांची
प्रस्तावित स्मार्ट सिटी का शिलान्यास 12 अगस्त को
By Deshwani | Publish Date: 7/8/2017 10:36:02 AM
रांची, (हि.स.)। राजधानी के धुर्वा स्थित एचईसी के कोर कैपिटल एरिया में प्रस्तावित स्मार्ट सिटी का शिलान्यास 12 अगस्त को किया जाएगा। मुख्यमंत्री रघुवर दास इसका उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।
बताते चलें की स्मार्ट सिटी 656.10 एकड़ भूमि में फैली होगी। एचईसी कि यह जमीन सरकार 721 करोड़ 93 लाख रुपये में खरीद रही है। बताया जा रहा है कि प्रस्तावित सिटी में 679.83 करोड़ की लागत से जहां कन्वेंशन सेंटर और अर्बन टावर का निर्माण पीपीपी मोड पर होगा।
बताया जा रहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से जहां स्मार्ट सिटी में तीन द्वार होंगे, वहीं यह सिटी चारों ओर बाउंड्री वाल से घिरी होगी। बिजली के लिए स्मार्ट ग्रिड, कार्बन फ्री जोन, चौड़ी सड़कें, पार्क, सीवरेज सहित अन्य इसकी खासियत होगी। बीते चार अगस्त को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने सदर अस्पताल के उद्घाटन समारोह में घोषणा किया था कि 12 अगस्त को प्रस्तावित स्मार्ट सिटी का शिलान्यास किया जाएगा। स्मार्ट सिटी के शिलान्यास को लेकर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।