रांची
दही हांडी प्रतियोगिता को लेकर तैयारी शुरू
By Deshwani | Publish Date: 3/8/2017 11:50:52 AM
रांची, (हि.स.)। कृष्ण जन्मोत्सव समिति की ओर से राजधानी में दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसे लेकर समिति की ओर से तैयारी जोर शोर से की जा रही है। दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन 15 अगस्त को राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर किया गया है। वहीं इसके पूर्व 14 अगस्त को बाल गोपाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है।
बाल गोपाल प्रतियोगिता में नन्हे मुन्ने बच्चे कान्हा बनकर आएंगे और जो बच्चा सबसे आकर्षक होगा, उसको पुरस्कार दिया जाएगा। इस संबंध में गुरुवार को जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष संजय सेठ ने बताया कि दही हांडी प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री रघुवर दास उपस्थित रहेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में कला संस्कृति एवं खेलकूद मंत्री अमर कुमार बाउरी व सांसद रामटहल चौधरी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को बाल गोपाल प्रतियोगिता के अवसर पर सर्जना चौक पर भव्य कृष्ण की झांकी सजाई जाएगी। तथा संध्या में बाल गोपाल प्रतियोगिता संपन्न होगी। इस प्रतियोगिता में 10 साल तक के छोटे बच्चे कृष्ण के रूप में भाग ले सकेंगे।