झारखंड
मंत्री से रंगदारी मांगने के आरोपी बच्चे पकड़े गये, चोरी की मोबाइल से भेजा था एसएमएस
By Deshwani | Publish Date: 2/8/2017 7:49:46 PM
रांची, (हि.स.)। झारखंड के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार से एसएमएस के जरिये रंगदारी मांगने के आरोप में तीन बच्चों को पकड़ा गया है, जबकि एक बच्चे का पिता मदन राय फरार है। बताया जाता है कि सुल्तानगंज से देवघर कांवर यात्रा के दौरान कानपुर के एक कांवरिये की मोबाइल चोरी हो गयी थी। चोरी की मोबाइल से ही नाबालिग लड़कों ने मंत्री को एसएमएस किया था। एसपी ए विजयालक्ष्मी ने बुधवार को बताया कि इस मामले का तार मारगोमुंडा से जुड़ा मिला और सारे मामले साफ हो गये। मंत्री से रंगदारी के साथ-साथ धमकी देने की ये साजिश किसी दुश्मनी या अपराध की नीयत से नहीं बल्कि सनसनी फैलाने और जिले की पुलिस कितनी एक्टिव है, यह जांचने के लिए की गयी थी । पुलिस प्रशासन को टेस्ट करने की इस सोच की उत्पति तीन नाबालिगों की है, जिसने श्रम मंत्री के नंबर पर धमकी भरे एसएमएस भेज सनसनी फैला दी। पूरे मामले का उद्भेदन तब हुआ जब पुलिस ने मारगोमुंडा थाना के कदरो में छापेमारी की। छापेमारी मदन राय के घर में की गयी, जहां से एसएमएस के लिए इस्तेमाल किया गया सिम और मोबाइल मदन राय के घर और बाड़ी से बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि तीन नाबालिग बच्चों ने यह काम किया है, जिन्हें पकड़ लिया गया है। इनमें से एक बच्चे के पिता मदन राय पाॅकेटमारी में शामिल हैं। चोरी किये गये मोबाइल को ही नाबालिग लड़कों ने एसएमएस भेजने के लिए इस्तेमाल किया था।
गौरतलब है कि शनिवार की रात नौ बजकर आठ मिनट पर मंत्री के निजी मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से अपशब्दों के साथ एक करोड़ की रंगदारी मांगी गयी थी। पैसे नहीं दिये जाने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी भी एसएमएस में लिखी गयी थी।