झारखंड
बेहतर सुविधा देने को रांची में ट्रांसपोर्ट एप लांच
By Deshwani | Publish Date: 2/8/2017 7:41:20 PM
रांची, (हि.स.)। राजधानीवासी यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए टाइगर एप ने रांची में एक ट्रांसपोर्ट एप लांच किया है। इस एप के जरिये लोगों को कार, एंबुलेंस, मोटरसाइकिल और पिंक ऑटो की सुविधा मिलेगी। यात्रियों को कहां से कहां तक जाना है, इसमें ऑप्शन भरना होगा, उसके बाद पूरा डिटेल आ जायेगा कि आपको जहां जाना है, वहां का किराया कितना है। इसके बाद यात्री अपनी आवश्यकता के अनुसार वाहन बुक कर सकते हैं। यह जानकारी बुधवार को होटल कैपिटोल हिल में टाइगर के सीईओ आदित्य पोद्दार ने इसे लांच करते हुए पत्रकारों को दी।
उन्होंने बताया कि इसके लिए यात्री ऑनलाइन, कार्ड, पेटीएम सहित अन्य से पेमेंट कर सकेंगे। इस योजना का लांच करने का एक ही उद्देश्य है कि हम यात्रियों को बेहतर सुविधा दे सकें, इस दिशा में टाइगर लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि संस्था का प्रयास है कि आने वाले कुछ दिनों में 500 कैब व ऑटो रिक्शा जोड़ने की योजना है। यह प्लेटफार्म सभी टाइगर-अफिलिएटेड वाहनों में एक स्टैंडर्ड डिवाइस, पीओएस मशीनें भी इंस्टॉल करेगा, ताकि क्रेडिट व डेबिट कार्ड से आसानी से भुगतान किया जा सके। महिलाओं की यात्रा सुरक्षित हो, इसके लिए पिंक ऑटो की शुरूआत की गयी है। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट एप खोलने के बाद जैसे ही यात्री गाड़ी बुक करेंगे, उक्त एरिया में जो गाड़ी मौजूद रहेगी, वह तुरंत पहुंच जायेगी। इस अवसर पर संजीव सिंह, रणधीर सिंह और कैलाश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।