रांची
नये पार्किंग प्लान को लेकर मेयर ने किया निरीक्षण
By Deshwani | Publish Date: 1/8/2017 8:43:45 PM
रांची, (हि.स.)। राजधानी में प्रस्तावित नये स्मार्ट पार्किंग प्लान को लेकर रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों का जायजा लिया। इस दौरान मेयर ने शहीद चौक से कचहरी चौक होते हुए लालपुर चौक एवं डंगराटोली चौक तक स्मार्ट पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया। इस क्रम में मेयर ने माना की नये स्मार्ट पार्किंग प्लान जनहित के लिए सही नहीं है। जहां ओरेंज पार्किग का चयन किया गया है, वह स्थल पार्किंग योग्य नहीं है। इसी बीच महापौर ने शहीद चौक से रांची विश्वविद्यालय तक नो पार्किंग रांची विवि से गोपाल कॉम्पलेक्स से फूड बैन तक नो पार्किंग चिन्हित करने को का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान मेयर ने पाया कि रांची विवि वैन स्थल से यस बैंक तक चार पहिया वाहन पड़ाव में 20 रूपये चार्ज लेने के बजाय, 20 रूपये घंटे की दर से पैसे लिये जा रहे हैं। इस पर मेयर ने अविलंब ठेकेदार राजेश कुमार वर्मा को हटाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने न्यूक्लियरर्स मॉल के सामने नो पार्किग के लगे बोर्ड को हटाने का निर्देश दिया। निरीक्षण में उप नगर आयुक्त संजय कुमार, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, आईटीडीपी के सलाहकार फैयाज, कनिय अभियंता अशोक तिवारी, अनिल सिंह, सुशील मिंज और सहायक प्रशांत सहित अन्य लोग शामिल थे।