रांची
संसद पर हुए आतंकवादी हमले में घायल महिला होमगार्ड को मिले रोजगार और सम्मान :बाबूलाल
By Deshwani | Publish Date: 31/7/2017 4:53:57 PM
रांची, (हि.स.)। झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने 2001 के संसद पर हुए हमले में घायल महिला होमगार्ड श्रीमती राधा चौहान की दयनीय स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है । पूर्व सीएम मरांडी ने पत्र के माध्यम से यह उल्लेख किया है कि वर्ष 2001 के 13 दिसम्बर को संसद पर हुए हमले में एक गोली रादा चौहान के कमर में और एक गोली पैर में लगी जिसकी वजह से वह बुरी तरह घायल हो गई । तत्कालीन भारत सरकार से उसे किसी भी प्रकार कि आर्थिक सहायता नहीं मिली । किसी तरह अपना इलाज कराकर वह ठीक हो गयी ।
झाविमो अध्यक्ष मरांडी ने कहा कि राधा चौहान वर्तमान में दिल्ली स्थित किसी पुलिस पदाधिकारी के घर पर खाना बनाकर एवं झाड़ू-पोंछा करके अपना एवं अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही है । इस महिला पुलिस कर्मी की बहादुरी एवं कार्य क्षमता को देखते हुए इन्हें उचित सम्मान एवं रोजगार देने की पहल केंद्र सरकार को करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह करता हूं कि उस महिला की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए इस महिला को उचित सम्मान के साथ इनको रोजगार उपलब्ध कराये ।