ब्रेकिंग न्यूज़
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब की जेनरल बॉडी मीटिंग में अगले अध्यक्ष के लिए सुजीत कुमार सिंह व सचिव के लिए सुधीर गुप्ता का नाम पर बनी सहमतिजीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित
झारखंड
बोल बम के नारे से गूंज रहा बाबा मंदिर
By Deshwani | Publish Date: 21/7/2017 3:05:10 PM
बोल बम के नारे से गूंज रहा बाबा मंदिर

रांची, (हि.स.)। श्रावणी मेला में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। बोल बम के नारों से बाबा-मंदिर गूंज रहा है। मासव्यापी श्रावणी मेला के 12 वे दिन शुक्रवार को भी श्रद्धालु रिमझिम बारिश के बीच सुबह से ही श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण करते दिखे। नव निर्मित प्रशासनिक भवन के कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त टीम पीआरडी के सदस्य सौरभ सिन्हा ने बताया कि पुरोहित पूजा प्रातः 3:50 मिनट पर जलार्पम शुरू हुआ एवम सुबह से ही सभी सुरक्षा कर्मी अपने अपने जगह पर तैनात हैं। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार हर दिन की भांति आज भी पूरी विधि व्यबस्था पर अपनी नज़र बनाये हुए हैं। 
पुलिस कप्तान मयूर पटेल मंदिर प्रांगण में सुबह से ही मंदिर प्रांगण में उपस्थित दिखे। साथ ही वे कई बार मंदिर प्रांगण में प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मी को निर्देश देते भी दिखे। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास बारिश में भी श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करते दिखे। सभी सुरक्षा कर्मी देर रात से ही अपने कर्तव्य पर थे। ध्वनि विस्तारक यंत्र से बिछड़े श्रद्धालुओं को मिलाया जा रहा है। सभी सफाई कर्मी पूरे मेला क्षेत्र की सफाई में दिखे। शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे तक 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर लिया था।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS