झारखंड
विपक्षी एकता ज्यादा जरूरी : हेमंत सोरेन
By Deshwani | Publish Date: 17/7/2017 5:22:38 PM
रांची, (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए प्रत्याशी मीरा कुमार के हारने के बाद भी विपक्षी एकता की जीत होगी। सोरेन सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के बाद पत्रकारों से अनौचारिक बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि चुनाव में आंकड़ों से हार जीत तय होती है, लेकिन यह चुनाव विपक्षी एकता के लिए एक बड़ी जीत मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के बीच आपसी समन्वय व एकता और अधिक मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की यह कोशिश होगी कि आगे भी यह एकजुटता कायम रहे। सोरेन ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होने के समय से ही यह कहती रही है कि यह चुनाव दो व्यक्तियों के बीच नहीं, बल्कि दो विचाराधाओं की लड़ाई है। इस लड़ाई में तमाम विपक्षी दलों की एकजुटता आने वाले समय के लिए बड़ी बात है। बाद में यूपीए फोल्डर के विधायकों की नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के विधानसभा सचिवालय में स्थित चेम्बर में अनौपचारिक बैठक हुई। इस बैठक में झामुमो, झाविमो, कांग्रेस, मासस और माले विधायक भी मौजूद थे।