ब्रेकिंग न्यूज़
जीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजितनेपाल: बीरगंज में रात्रिकालीन बाजार लगाने को लेकर प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन
झारखंड
बैलेट बॉक्स 18 को जाएगा दिल्ली
By Deshwani | Publish Date: 17/7/2017 5:17:49 PM
बैलेट बॉक्स 18 को जाएगा दिल्ली

रांची, (हि.स)। उत्तर प्रदेश के लखनऊ विधानसभा में विस्फोटक मिलने की खबर के बाद से झारखंड विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था अधिक चौकस नजर आयी। विधानसभा के न्यायाधिकरण कक्ष में बनाये गये मतदान केंद्र पर पेन और मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी। बैलेट पेपर छोड़ कर अन्य सभी जगहों पर वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गयी थी। चुनाव आयोग के अधिकारी और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सीलबंद बैलेट बॉक्स को कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर मंगलवार को दिल्ली जाएंगे। एनडीए प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट सीपी सिंह ने बताया कि दोपहर तक सभी 81 विधायकों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया गया और शाम पांच बजे मतपेटी को सील कर स्ट्रांग रूम में रख दिया जाएगा और फिर कल एयर इंडिया के विमान से निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी नई दिल्ली ले जाएंगे। सुरक्षा के लिहाज से पूरे विस में मतदान के दौरान अलग से 50 जवानों को तैनात किया गया था। एसएसपी कुलदीप द्विवेदी और सिटी एसपी अमन कुमार सुरक्षा की खुद मानिटरिंग कर रहे थे। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS