ब्रेकिंग न्यूज़
नेपाल पुलिस ने एक भारतीय नागरिक को कई देशों के विदेशी रूपयो के साथ किया गिरफ्ताररक्सौल में गणेश महोत्सव के अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजनभारत-नेपाल सीमा पर एक संदिग्ध बगलादेशी गिरफ्तारमोतिहारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 से शुरू होगी पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना, 140 जातियों को मिलेगा लाभमोतिहारी: ईस्ट चंपारण लायंस ने ब्लड डोनेशन कैंप का किया आयोजनविश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्चयूजीसी ने कहा- डिग्री व प्रोविजनल प्रमाणपत्रों पर आधार नम्बर छापने की अनुमति नहींविकास वैभव और चिराग पासवान को मानव अधिकार रक्षक की महिला टीम ने बांधी राखी
झारखंड
राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी लगभग पूरी
By Deshwani | Publish Date: 13/7/2017 6:58:13 PM
राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी लगभग पूरी

 रांची,  (हि.स.)। राष्ट्रपति चुनाव के लिये झारखंड विधानसभा की तैयारियां अंतिम चरण में है। विधानसभा परिसर में स्पीकर के कोर्ट रूम को मतदान केन्द्र बनाया गया है। यहां विधानसभा के सदस्यों के साथ ही राज्य से लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। झारखंड से लोकसभा के 14 और राज्यसभा के छह यानी कुल 20 सांसद हैं। लेकिन इनमें से किसी ने भी यहां वोट डालने की इच्छा जाहिर नहीं की है। सांसदों को राज्य में वोट डालने के लिये चुनाव से 10 दिन पहले लिखित सूचना देनी होती है। राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होना है। 

विधानसभा सचिवालय सूत्रों के अनुसार सहायक निर्वाचन अधिकारी एआरओ कार्यालय को इस संबध में किसी सांसद का आवेदन नहीं मिला है। चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा के सचिव विनय कुमार सिंह को राज्य का एआरओ नियुक्त किया है। सिंह ने सम्पर्क करने पर हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। गुरुवार की शाम मतपत्र और मत पेटियां पहुंच गयी। उन्होंने बताया कि यहां केवल 81 विधायक ही राष्ट्रपति चुनाव में अपना वोट डालेंगे। दरअसल संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई को ही शुरू हो रहा है। इसलिये सभी सांसद उस दिन दिल्ली में रहेंगे ओर अपना वोट संसद भवन के मतदान केन्द्र पर डालेंगे। राष्ट्रपति चुनाव में केवल चुने हुये जनप्रतिनिधि ही वोट दे सकते हैं। इसमे मनोनीत सदस्य वोट नहीं दे सकते हैं। झारखंड विधानसभा में कुल 82 सदस्य हैं। इनमें से एक एंग्लो इंडियन समाज से मनोनीत है। इसलिये चुनाव आयोग द्वारा तैयार की गयी राज्य की मतदाता सूची में 20 सांसदों और 81 विधायकों के ही नाम हैं।
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS