ब्रेकिंग न्यूज़
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब की जेनरल बॉडी मीटिंग में अगले अध्यक्ष के लिए सुजीत कुमार सिंह व सचिव के लिए सुधीर गुप्ता का नाम पर बनी सहमतिजीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित
झारखंड
चारा घोटाले के दो मामलों में लालू की हुई पेशी
By Deshwani | Publish Date: 7/7/2017 6:19:12 PM
चारा घोटाले के दो मामलों में लालू की हुई पेशी

रांची,  (हि.स.)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव शुक्रवार को चारा घोटाला के दो मामलों में कोर्ट में पेश हुए। चारा घोटाला आरसी 64 ए/96 मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह के अदालत में पेश हुए। मामले में अदालत में पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता पवित्र पासवान और अधिवक्ता एजाज हुसैन की गवाही दर्ज हुई। अदालत ने मामले में अगली सुनवाई की तिथि 13 जुलाई को निर्धारित की गयी है। यह मामला देवघर कोषागार से 90 लाख रुपये अवैध निकासी से जुड़ा है।
वहीं चारा घोटाला आरसी 47 ए/96 मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में लालू प्रसाद यादव पेश हुए। अदालत ने मामले में सुनवाई की अगली तिथि 10 जुलाई निर्धारित की है। यह मामला देवघर कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है। वहीं चारा घोटाला के आरसी 68 ए/96 मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत में 11 जुलाई को लालू प्रसाद यादव की गवाही की तिथि निर्धारित की है। यह मामला चाईबासा कोषागार से 37.62 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS